Upcoming Dividend: Whirlpool, Gillette समेत ये 64 स्टॉक देंगे डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते; चेक करें पूरी लिस्ट

अगस्त का आखिरी हफ्ता भारतीय निवेशकों के लिए खास होने वाला है. इस दौरान कई बड़ी कंपनियों जैसे HDFC बैंक, वेदांता, टीवीएस मोटर, प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G), और जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट जैसी कॉरपोरेट एक्शन होने वाली हैं. डिविडेंड वह अमाउंट है जो कंपनियां अपने मुनाफे का हिस्सा अपने शेयरधारकों को देती हैं. अगर आपके पास किसी कंपनी के शेयर हैं और कंपनी डिविडेंड की घोषणा करती है, तो आपको प्रति शेयर के हिसाब से कुछ राशि मिलती है.

डिविडेंड Image Credit: Canva

Upcoming Dividend & Bonus This Week: अगस्त का आखिरी हफ्ता भारतीय निवेशकों के लिए खास होने वाला है. इस दौरान कई बड़ी कंपनियों जैसे HDFC बैंक, वेदांता, टीवीएस मोटर, प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G), और जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट जैसी कॉरपोरेट एक्शन होने वाली हैं. ये एक्शन 25 से 29 अगस्त के बीच होंगी. अगर आप डिविडेंड या अन्य फायदों पर नजर रखते हैं, तो इन तारीखों पर ध्यान देना जरूरी है. 22 अगस्त को कुछ कंपनियों जैसे डीएपीएस एडवरटाइजिंग, मालकॉम (इंडिया), स्पोर्टकिंग इंडिया और डब्ल्यूईपी सॉल्यूशंस के शेयर डिविडेंड के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड हुए. इनके डिविडेंड 0.20 रुपये से 3 रुपये प्रति शेयर के बीच थे.

डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट क्या होता है?

डिविडेंड वह अमाउंट है जो कंपनियां अपने मुनाफे का हिस्सा अपने शेयरधारकों को देती हैं. अगर आपके पास किसी कंपनी के शेयर हैं और कंपनी डिविडेंड की घोषणा करती है, तो आपको प्रति शेयर के हिसाब से कुछ राशि मिलती है. इसके लिए कंपनी एक रिकॉर्ड डेट तय करती है, जिस दिन आपके पास कंपनी के शेयर होने चाहिए. अगर आप उस तारीख से पहले शेयर खरीदते हैं, तो आपको डिविडेंड मिलेगा. रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जिसके आधार पर यह तय होता है कि कौन से शेयरधारक डिविडेंड या अन्य लाभ लेने के हकदार हैं.

डिविडेंड देने वाली कंपनियां इस प्रकार है-

कंपनी का नाम (Company Name)एक्स-डेटडिविडेंडरिकॉर्ड डेट
डीएपीएस एडवरटाइजिंग लिमिटेड (DAPS Advertising Ltd)22 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 0.2000 रुपये प्रति शेयर23 अगस्त 2025
मालकॉम (इंडिया) लिमिटेड (Mallcom (India) Ltd)22 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 3 रुपये प्रति शेयर23 अगस्त 2025
स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड (Sportking India Ltd)22 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 1 रुपये प्रति शेयर23 अगस्त 2025
डब्ल्यूईपी सॉल्यूशंस लिमिटेड (WEP Solutions Ltd)22 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 0.50 रुपये प्रति शेयर23 अगस्त 2025
कामा होल्डिंग्स लिमिटेड (Kama Holdings Ltd)25 अगस्त 2025अंतरिम डिविडेंड – 18.25 रुपये प्रति शेयर25 अगस्त 2025
लॉयड्स एंटरप्राइजेस लिमिटेड (Lloyds Enterprises Ltd)25 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 0.10 रुपये प्रति शेयर25 अगस्त 2025
नितिन कास्टिंग्स लिमिटेड (Nitin Castings Ltd)25 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 3 रुपये प्रति शेयर25 अगस्त 2025
रेपको होम फाइनेंस लिमिटेड (Repco Home Finance Ltd)25 अगस्त 2025अंतरिम डिविडेंड – 2.50 रुपये प्रति शेयर25 अगस्त 2025
रूपा एंड कंपनी लिमिटेड (Rupa & Company Ltd)25 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 3 रुपये प्रति शेयर25 अगस्त 2025
एस.पी. अपैरल्स लिमिटेड (S.P. Apparels Ltd)25 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 2 रुपये प्रति शेयर25 अगस्त 2025
तंबोली इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Tamboli Industries Ltd)25 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 1 रुपये प्रति शेयर25 अगस्त 2025
टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड (TVS Motor Company Ltd)25 अगस्त 2025स्कीम ऑफ अरेंजमेंट25 अगस्त 2025
उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड (Udaipur Cement Works Ltd)25 अगस्त 2025एमाल्गमेशन25 अगस्त 2025
अरुणिस अबोड लिमिटेड (Arunis Abode Ltd)26 अगस्त 2025राइट इश्यू ऑफ इक्विटी शेयर26 अगस्त 2025
बजाज स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Bajaj Steel Industries Ltd)26 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 1 रुपये प्रति शेयर27 अगस्त 2025
इमामी पेपर मिल्स लिमिटेड (Emami Paper Mills Ltd)26 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 1.60 रुपये प्रति शेयर27 अगस्त 2025
गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड (Garware Technical Fibres Ltd)26 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 1.50 रुपये प्रति शेयर26 अगस्त 2025
जिलेट इंडिया लिमिटेड (Gillette India Ltd)26 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 47 रुपये प्रति शेयर26 अगस्त 2025
जय भारत मारुति लिमिटेड (Jay Bharat Maruti Ltd)26 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 0.70 रुपये प्रति शेयर27 अगस्त 2025
जेबीएम ऑटो लिमिटेड (JBM Auto Ltd)26 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 0.85 रुपये प्रति शेयर27 अगस्त 2025
एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MAS Financial Services Ltd)26 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 0.70 रुपये प्रति शेयर27 अगस्त 2025
प्रेमको ग्लोबल लिमिटेड (Premco Global Ltd)26 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 2 रुपये प्रति शेयर27 अगस्त 2025
एसकेएम एग प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट लिमिटेड (SKM Egg Products Export (India) Ltd)26 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 1.50 रुपये प्रति शेयर27 अगस्त 2025
ट्रांसपेक इंडस्ट्री लिमिटेड (Transpek Industry Ltd)26 अगस्त 2025डिविडेंड – 20 रुपये प्रति शेयर26 अगस्त 2025
वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd)26 अगस्त 2025अंतरिम डिविडेंड – 16 रुपये प्रति शेयर27 अगस्त 2025
ट्रिपल ए टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (AAA Technologies Ltd)28 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 1.50 रुपये प्रति शेयर28 अगस्त 2025
अबिरामी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (Abirami Financial Services India Ltd)28 अगस्त 2025डिविडेंड – 1.50 रुपये प्रति शेयर28 अगस्त 2025
एस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड (Aster DM Healthcare Ltd)28 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 1 रुपये प्रति शेयर28 अगस्त 2025
डायमाइन्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (Diamines & Chemicals Ltd)28 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 1 रुपये प्रति शेयर28 अगस्त 2025
गुजरात पिपावाव पोर्ट लिमिटेड (Gujarat Pipavav Port Ltd)28 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 4.20 रुपये प्रति शेयर28 अगस्त 2025
ज्योति लैब्स लिमिटेड (Jyothy Labs Ltd)28 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 3.50 रुपये प्रति शेयर28 अगस्त 2025
मैग्ना इलेक्ट्रो कास्टिंग्स लिमिटेड (Magna Electro Castings Ltd)28 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 6 रुपये प्रति शेयर28 अगस्त 2025
वेदांत फैशन्स लिमिटेड (Vedant Fashions Ltd)28 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 8 रुपये प्रति शेयर28 अगस्त 2025
मित्सु केम प्लास्ट लिमिटेड (Mitsu Chem Plast Ltd)28 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 0.20 रुपये प्रति शेयर28 अगस्त 2025
ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Oriental Rail Infrastructure Ltd)28 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 0.10 रुपये प्रति शेयर28 अगस्त 2025
प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर लिमिटेड (Procter & Gamble Hygiene and Health Care Ltd)28 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 65 रुपये प्रति शेयर28 अगस्त 2025
रूट मोबाइल लिमिटेड (Route Mobile Ltd)28 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 2 रुपये प्रति शेयर28 अगस्त 2025
स्पेशियलिटी रेस्तरां लिमिटेड (Speciality Restaurants Ltd)28 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 1 रुपये प्रति शेयर28 अगस्त 2025
एशियन होटल्स (ईस्ट) लिमिटेड (Asian Hotels (East) Ltd)29 अगस्त 2025डिविडेंड – 1 रुपये प्रति शेयर29 अगस्त 2025
अल्फ्रेड हर्बर्ट इंडिया लिमिटेड (Alfred Herbert India Ltd)29 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 5 रुपये प्रति शेयर29 अगस्त 2025
ब्लैक बॉक्स लिमिटेड (Black Box Ltd)29 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 1 रुपये प्रति शेयर29 अगस्त 2025
बिकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Bikaji Foods International Ltd)29 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 1 रुपये प्रति शेयर29 अगस्त 2025
कैंटबिल रिटेल इंडिया लिमिटेड (Cantabil Retail India Ltd)29 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 0.50 रुपये प्रति शेयर29 अगस्त 2025
कोवांस सॉफ्टसोल लिमिटेड (Covance Softsol Ltd)29 अगस्त 2025राइट इश्यू ऑफ इक्विटी शेयर29 अगस्त 2025
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (Engineers India Ltd)29 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 2 रुपये प्रति शेयर29 अगस्त 2025
गणेश हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Ganesh Housing Corporation Ltd)29 अगस्त 2025डिविडेंड – 5 रुपये प्रति शेयर29 अगस्त 2025
हरियाणा लेदर केमिकल्स लिमिटेड (Haryana Leather Chemicals Ltd)29 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 1 रुपये प्रति शेयर30 अगस्त 2025
हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Harsha Engineers International Ltd)29 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 1 रुपये प्रति शेयर29 अगस्त 2025
आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड (IRB Infrastructure Developers Ltd)29 अगस्त 2025अंतरिम डिविडेंड – 0.07 रुपये प्रति शेयर29 अगस्त 2025
मोरपेन लैबोरेट्रीज लिमिटेड (Morepen Laboratories Ltd)29 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 0.20 रुपये प्रति शेयर30 अगस्त 2025
एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड (NBCC (India) Ltd)29 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 0.14 रुपये प्रति शेयर29 अगस्त 2025
नितिन स्पिनर्स लिमिटेड (Nitin Spinners Ltd)29 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 3 रुपये प्रति शेयर30 अगस्त 2025
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड (Premier Energies Ltd)29 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 0.50 रुपये प्रति शेयर29 अगस्त 2025
प्रोटीन ई-गव टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Protean eGov Technologies Ltd)29 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 10 रुपये प्रति शेयर29 अगस्त 2025
रॉयल ऑर्किड होटल्स लिमिटेड (Royal Orchid Hotels Ltd)29 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 2.50 रुपये प्रति शेयर29 अगस्त 2025
साल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Salzer Electronics Ltd)29 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 2.50 रुपये प्रति शेयर29 अगस्त 2025
शेट्रॉन लिमिटेड (Shetron Ltd)29 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 1 रुपये प्रति शेयर29 अगस्त 2025
शिल्प ग्रेव्यर्स लिमिटेड (Shilp Gravures Ltd)29 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 2.10 रुपये प्रति शेयर29 अगस्त 2025
एसकेपी सिक्योरिटीज लिमिटेड (SKP Securities Ltd)29 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 2 रुपये प्रति शेयर30 अगस्त 2025
स्टीलकास्ट लिमिटेड (Steelcast Ltd)29 अगस्त 2025स्टॉक स्प्लिट 5 रुपये से 1 रुपये29 अगस्त 2025
सुयोग टेलीमैटिक्स लिमिटेड (Suyog Telematics Ltd)29 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 1.80 रुपये प्रति शेयर29 अगस्त 2025
यूनिफोस एंटरप्राइजेस लिमिटेड (Uniphos Enterprises Ltd)29 अगस्त 2025डिविडेंड – 0.50 रुपये प्रति शेयर29 अगस्त 2025
विजया डायग्नोस्टिक सेंटर लिमिटेड (Vijaya Diagnostic Centre Ltd)29 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 2 रुपये प्रति शेयर29 अगस्त 2025
व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड (Whirlpool of India Ltd)29 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 5 रुपये प्रति शेयर29 अगस्त 2025
युकेन इंडिया लिमिटेड (Yuken India Ltd)29 अगस्त 2025डिविडेंड – 1.50 रुपये प्रति शेयर29 अगस्त 2025
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेस लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Ltd)29 अगस्त 2025फाइनल डिविडेंड – 2.43 रुपये प्रति शेयर29 अगस्त 2025

अगले हफ्ते में होने वाली बोनस शेयर

कंपनी का नाम (Company Name)एक्स-डेटउद्देश्यरिकॉर्ड डेट
क्रेटो सिसकॉन लिमिटेड (Kretto Syscon Ltd)25 अगस्त 2025बोनस इश्यू 2:2525 अगस्त 2025
एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Ltd)26 अगस्त 2025बोनस इश्यू 1:127 अगस्त 2025
करूर वैश्य बैंक लिमिटेड (Karur Vysya Bank Ltd)26 अगस्त 2025बोनस इश्यू 1:526 अगस्त 2025
डीएमआर हाइड्रोइंजीनियरिंग लिमिटेड (DMR Hydroengineering & Infrastructures Ltd)28 अगस्त 2025बोनस इश्यू 8:528 अगस्त 2025

ये भी पढ़े: 15777 करोड़ का ऑर्डर बुक… अब मिला एक और प्रोजेक्ट , रेखा झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा; 3 साल में दिया 530% रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories