इस कंपनी को मिले 2 बड़े ऑर्डर, कीमत 25700000 रुपये, शेयर 55% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड!
कंपनी को पहला ऑर्डर 1,90,80,000 रुपये का मिला है. इसके तहत नगर निगम के 13 वार्डों से कचरा इकट्ठा करने, ट्रांसपोर्ट करने और कंपोस्ट यार्ड में डंप करने का जिम्मा दिया गया है. वहीं, दूसरा ऑर्डर 66,39,576 रुपये प्रति वर्ष का है और इसकी अवधि तीन साल की है.
Urban Enviro Waste Management Share Price: 4 जुलाई को बाजार में गिरावट के बाद भी Urban Enviro Waste Management के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी. इस कंपनी पर बड़ा अपडेट आया है. जिसके बाद शेयर फोकस में है. हालांकि शेयर एक साल के हाई से 55 फीसदी नीचे डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. दरअसल, यह कंपनी अब गुजरात में और भी मजबूती से अपने पांव जमा रही है. कंपनी को दो नए ठेके मिले हैं जिनकी कुल कीमत 2.57 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Morbi Municipal Corporation से ऑर्डर
कंपनी को 1,90,80,000 रुपये का एक साल का ठेका मिला है. इसके तहत नगर निगम के 13 वार्डों से कचरा इकट्ठा करने, ट्रांसपोर्ट करने और कंपोस्ट यार्ड में डंप करने का जिम्मा दिया गया है.
Taluka Panchayat Dabhoi से ठेका
दूसरा ऑर्डर 66,39,576 रुपये प्रति वर्ष का है और इसकी अवधि तीन साल की है. इसमें कंपनी को सूखे कचरे को इकट्ठा करने, ट्रांसपोर्ट, अनलोडिंग और निपटाना होगा. इन दोनों ठेकों के ज़रिए Urban Enviro Waste Management की गुजरात में पकड़ और मजबूत होगी, जो कंपनी के लांगटर्म डेवलप के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
निवेशकों के लिए तोहफा
कंपनी ने 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी किए हैं, यानी हर एक मौजूदा शेयर पर एक नया शेयर मुफ्त दिया गया है. कुल 43,30,000 इक्विटी शेयर 10 रुपये फेस वैल्यू पर जारी किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- ₹1 से कम के शेयर का बड़ा धमाका! एक साथ आए दो बड़े अपडेट, 200 करोड़ से करेगा बड़ा कमाल?
मजबूत वित्तीय प्रदर्शन
- Urban Enviro Waste Management का FY25 में प्रदर्शन शानदार रहा.
- नेट सेल्स: 141 करोड़ रुपये (पिछले साल से 38 फीसदी ज्यादा)
- ऑपरेटिंग प्रॉफिट: 25 करोड़ रुपये (39 फीसदी ग्रोथ)
- नेट प्रॉफिट: 10 करोड़ रुपये (43 फीसदी ग्रोथ)
- ROE (Return on Equity): 38 फीसदी
- ROCE (Return on Capital Employed): 32 फीसदी
Urban Enviro Waste Management के शेयरों का हाल
- 4 जुलाई को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 153.75 रुपये है.
- एक महीने में शेयर 10 फीसदी तक चढ़ चुका है.
- एक साल में शेयर 11 फीसदी टूट चुका है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.