इन 5 कंपनियों के शेयर हुए सस्ते, 5 साल के औसत P/E से कम पर कर रहे ट्रेड; दिया 3066% तक का रिटर्न; कर्ज न के बराबर
अगर किसी कंपनी का मौजूदा P/E उसके पिछले 5 साल के औसत से कम है, तो यह संकेत हो सकता है कि वह शेयर अभी सस्ता है और उसमें आगे बढ़ने की संभावना है. इसी आधार पर हमने आपके लिए पांच कंपनियों की लिस्ट तैयार की है. इनमें Varun Beverages, Waaree Renewable, Shakti Pumps, KPI Green Energy और Page Industries शामिल हैं.
Best stocks stocks india 2025: शेयर बाजार में निवेशक हमेशा ऐसे शेयर तलाशते हैं जो अच्छे बिजनेस मॉडल वाले हों और साथ ही सही दाम पर मिल रहे हों. किसी भी शेयर को समझने के लिए सबसे आम पैमाना होता है P/E Ratio (प्राइस टू अर्निंग अनुपात). अगर किसी कंपनी का मौजूदा P/E उसके पिछले 5 साल के औसत से कम है, तो यह संकेत हो सकता है कि वह शेयर अभी सस्ता है और उसमें आगे बढ़ने की संभावना है. इसी आधार पर हमने आपके लिए पांच कंपनियों की लिस्ट तैयार की है. इनमें Varun Beverages, Waaree Renewable, Shakti Pumps, KPI Green Energy और Page Industries शामिल हैं.
Varun Beverages Ltd (वरुण बेवरेजेस)
यह कंपनी PepsiCo की दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है. यह भारत और कई देशों में पेप्सी, मिरिंडा, 7Up, ट्रॉपिकाना जूस, एक्वाफिना पानी जैसी ड्रिंक बनाती और बेचती है. कंपनी की पकड़ बहुत मजबूत है और ब्रांडेड ड्रिंक्स की मांग हर साल बढ़ रही है.
- मौजूदा P/E: 52.7
- 5 साल का औसत P/E: 64.7
- ROCE: 24.8%
- ROE: 22.5%
- Debt to Equity: 0.12 (यानी कर्ज बहुत कम)
Waaree Renewable Technologies Ltd (वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज)
यह कंपनी सोलर एनर्जी से जुड़ा काम करती है. बड़े-बड़े सोलर प्रोजेक्ट्स लगाना (EPC सर्विस) और सोलर एसेट्स में निवेश करना इसका मुख्य काम है. भारत में सरकार भी सोलर और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे रही है, इसलिए इसका भविष्य उज्जवल दिखता है. आइए कंपनी की फाइनेंसियल पर नजर डालते है.
- मौजूदा P/E: 37.5
- 5 साल का औसत P/E: 46.7
- ROCE: 82.1%
- ROE: 65.4%
- Debt to Equity: 0.06 (लगभग बिना कर्ज)
Shakti Pumps (India) Ltd (शक्ति पंप्स)
यह कंपनी स्टील से बने एनर्जी-एफिशिएंट पंप और मोटर बनाती है. इसका इस्तेमाल खेती, इंडस्ट्री और खासकर सोलर पंपिंग में होता है. कंपनी का फायदा है कि सरकार खेती और सोलर पंपिंग को सब्सिडी और स्कीम्स से प्रमोट कर रही है.
- मौजूदा P/E: 24.6
- 5 साल का औसत P/E: 25.5
- ROCE: 55.3%
- ROE: 42.6%
- Debt to Equity: 0.15 (कर्ज बहुत कम)
KPI Green Energy Ltd (केपीआई ग्रीन एनर्जी)
यह कंपनी भी सोलर पावर के काम में है. इसके दो बिजनेस मॉडल हैं. पहला Independent Power Producer (IPP) यानी खुद पावर बनाकर बेचना और दूसरा Captive Power Producer (CPP) यानी कंपनियों के लिए उनकी जरूरत का सोलर पावर लगाना.
- मौजूदा P/E: 24.7
- 5 साल का औसत P/E: 25.6
- ROCE: 17.5%
- ROE: 19.7%
- Debt to Equity: 0.61 (थोड़ा ज्यादा कर्ज लेकिन कंट्रोल में)
Page Industries Ltd (पेज इंडस्ट्रीज)
यह कंपनी भारत में Jockey (जॉकी) ब्रांड की अंडरवियर, इनरवियर और एथलीजर कपड़े बेचती है. इसके पास भारत में Speedo स्विमवियर का लाइसेंस भी है. यह प्रीमियम अंडरवियर मार्केट की सबसे बड़ी कंपनी है और हर साल विज्ञापन और क्वालिटी से अपनी पकड़ मजबूत करती है.
- मौजूदा P/E: 61.4
- 5 साल का औसत P/E: 81.9
- ROCE: 59.4%
- ROE: 48.5%
- Debt to Equity: 0.19 (बहुत कम कर्ज)
इन पांचों कंपनियों का शेयर इस समय अपने 5 साल के औसत P/E से नीचे है. इसका मतलब यह हो सकता है कि ये शेयर अभी थोड़े सस्ते हैं. साथ ही इनकी बैलेंस शीट मजबूत है, कर्ज कम है और रिटर्न अच्छे हैं. लेकिन निवेशकों को यह याद रखना चाहिए कि केवल P/E देखकर ही फैसला नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़े: ऑनलाइन मनी गेम्स पर नियम सख्त, ड्राफ्ट रूल्स जारी, OGAI करेगी निगरानी; सरकार ने मांगे सुझाव
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.