Vi Result: वोडाफोन आइडिया के घाटे में कमी, रेवेन्यू 4 फीसदी बढ़ा; क्या शेयर में दिखेगा एक्शन?
देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone-Idea ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 11,117 करोड़ रुपये का रेवेन्यू रिपोर्ट किया है. इसके साथ ही बताया है कि कंपनी के घाटे में भी कमी आई है. यह अब 6,609 करोड़ रुपये रह गया है.
Vodafone-Idea ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3 FY25) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी के कॉन्सोलिडेटेड फाइनेंसियल स्टेटमेंट के मुताबिक रेवेन्यू में सालाना आधार पर 4 फीसदी का उछाल आया है. मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह 11,117 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 10,673 करोड़ रुपये रहा था.
घाटे में 5.70 फीसदी कमी
Vodafone-Idea के के स्टेटमेंट के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का कॉन्सोलिडेटेड नेट लॉस 6,609 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 6,986 करोड़ रुपये था. इस तरह कंपनी के घाटे में सालाना आधार पर 5.39 फीसदी की कमी आई है.
APRU बढ़कर 173 रुपये पहुंचा
Q3 FY25 में देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने प्रति ग्राहक औसत राजस्व में भी सुधार दर्ज किया है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी के एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) में तिमाही (Q-o-Q) आधार पर 4.7% की बढ़ोतरी हुई है. यह अब बढ़कर 173 रुपये हो गया है, जबकि पिछली तिमाही में यह 166 रुपये रहा था.
कंपनी के सीईओ ने क्या कहा
कंपनी के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने रिजल्ट स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, हम निवेश बढ़ा रहे हैं. आने वाली तिमाहियों में कंपनी के पूंजीगत व्यय में तेजी आएगी. इसके साथ ही, 5G सर्विस को रोलआउट करना भी शुरू कर रहे हैं. इसकी शुरुआत पहले प्रमुख क्षेत्रों से की जा रही है.
मर्जर के बाद शीर्ष पर EBITDA
मूंदड़ा ने बताया कि ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन और भारती कंपनी आइडिया के विलय के बाद यह पहली बार है, जब कंपनी ने 2,450 करोड़ रुपये का EBITDA रिपोर्ट किया है. सालाना आधार पर यह 15% की वृद्धि दर्शाता है. इसके साथ ही मूंदड़ा ने कहा कि Vi प्रमोटर्स की तरफ से कंपनी में किए गए 1,910 करोड़ रुपये के इक्विटी निवेश के साथ, कंपनी ने पिछले 10 महीनों में करीब 260 अरब रुपये की इक्विटी पूंजी जुटाई है.
48 फीसदी तक उछाल संभव
वोडाफोन-आइडिया के शेयर का करंट मार्केट प्राइस (CMP) 8.82 रुपये है. मंगलवार को इसके स्टॉक में 0.29 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 1 महीने में स्टॉक प्राइस में करीब 14 फीसदी का उछाल आ चुका है. सिटी ने दिसंबर में जारी अपनी एक ब्रोकरेज रिपोर्ट में वोडाफोन-आडिया के शेयर के लिए 13 रुपये का टार्गेट दिया है. यानी CMP के लिहाज से देखा जाए, तो अभी इस स्टॉक में एक साल के दौरान 48 फीसदी तक उछाल आ सकता है.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.