1 साल में 68% तक टूटे विजय केडिया के स्टॉक, केवल 2 ने कराया मुनाफा, 14 ने दिया धोखा, 5 साल में 2458% तक रिटर्न
शेयर बाजार में बड़े निवेशकों के पोर्टफोलियो पर छोटे निवेशकों की नजर हमेशा रहती है. मशहूर निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में पिछले एक साल में भारी गिरावट आई है. उनकी नेटवर्थ 1894 करोड़ से घटकर 1170.7 करोड़ रुपये हो गई, यानी 38% की कमी. उनके 16 स्टॉक्स में से ज्यादातर में 25% से 68% तक गिरावट दर्ज की गई है.
Vijay Kedia Portfolio Performance: शेयर बाजार में निवेशकों की नजर बड़े और दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो पर रहती है. इनकी चाल कई छोटे और कम अनुभव वाले निवेशकों के लिए एन्साइक्लोपीडिया से कम नहीं होती है. इन्हीं मशहूर निवेशकों में एक हैं विजय केडिया. विजय केडिया पब्लिकली 16 स्टॉक में निवेश करते हैं. इनकी कुल नेटवर्थ 1170.7 करोड़ रुपये है. हालांकि बीते एक साल में इसमें 38 फीसदी तक की गिरावट आई है.
दिसंबर 2024 तक इनका कुल नेटवर्थ 1894 करोड़ रुपये से अधिक था, जो 38 फीसदी से अधिक गिरकर 1170.7 करोड़ हो गया. साथ ही बीते एक साल में केवल केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल कंपनियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. केवल तीन स्टॉक्स ने ही दो अंक में रिटर्न दिया है. 6 स्टॉक्स तो ऐसे हैं जिनमें 25 फीसदी से लेकर 68 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. इस रिपोर्ट में उन स्टॉक्स के बारे में बताया गया है.
Global Vectra Helicorp
भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट हेलीकॉप्टर ऑपरेटर Global Vectra Helicorp के शेयर में बीते एक साल में 25.5 फीसदी की गिरावट आई है. शुक्रवार को एक फीसदी से अधिक टूटकर ये 205 रुपये पर बंद हुए. कंपनी पर भयंकर कर्ज का बोझ है क्योंकि डेट-टू-इक्विटी रेशियो लगभग 141 है. इसका मार्केट कैप केवल 290 करोड़ रुपये का है. कंपनी को सितंबर तिमाही में 6 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. साथ ही रेवेन्यू और नेटवर्थ भी सिकुड़ता जा रहा है. बीते पांच साल में इसने निवेशकों को 242 फीसदी तक रिटर्न दिया है. Global Vectra Helicorp में विजय केडिया की 4.9 फीसदी की हिस्सेदारी है.
Om Infra
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है इंजिनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी Om Infra का. बीते एक साल में इस कंपनी के स्टॉक में लगभग 39 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट के बाद कंपनी के शेयर 98 रुपये के आसपास कारोबार कर रहे हैं. कंपनी पर मामूली कर्ज है और इसने बीते पांच साल में 403 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू और प्रोफिट दोनों घटा है. इसमें केडिया 2 फीसदी की हिस्सेदारी रखते हैं.
Affordable Robotic
पुणे की कंपनी Affordable Robotic के शेयर बीते एक साल में 68 फीसदी से अधिक टूटे हैं. शुक्रवार को भी कंपनी के शेयर में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट के बाद इसके भाव 207 रुपये पर पहुंच गए. बीते पांच साल में इसने निवेशकों का सिर्फ और सिर्फ घाटा ही कराया है क्योंकि रिटर्न -72 फीसदी से अधिक है. इसका डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0.6 है. सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू, प्रोफिट और नेटवर्थ तीनों ने गोता लगाया है. इस कंपनी में केडिया की कुल हिस्सेदारी 7.4 फीसदी है.
Atul Auto
ऑटो सेक्टर की यह कंपनी केडिया के लिए खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें उनकी कुल हिस्सेदारी लगभग 21 फीसदी है. बीते एक साल में इसके स्टॉक में 23.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. अभी इसके शेयर की कीमत 437.55 रुपये है. पांच साल में निवेशकों को केवल 137 फीसदी का रिटर्न मिला है. कंपनी पर ना के बराबर कर्ज है. बीते तीन तिमाही से कंपनी की वित्तीय स्थिति में सुधार हुआ है.
Elecon Engineering
Elecon Engineering में विजय केडिया की कुल हिस्सेदारी 1 फीसदी है. बीते एक साल में इसमें 25 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. इसके बाद कंपनी के शेयर की कीमत 478 रुपये हो गई. बीते पांच साल में इसने निवेशकों की जेबें भर दी हैं क्योंकि इसके स्टॉक में 2458 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई. रेवेन्यू और मुनाफे के मोर्चे पर कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
Siyaram Silk Mills
टेक्सटाइल और फैशन सेक्टर की कंपनी Siyaram Silk Mills के शेयर में बीते एक साल में 26 फीसदी की गिरावट आई है. शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद इसके भाव 648 रुपये से अधिक हैं. बीते पांच साल में इसने 235 फीसदी की तेजी दर्ज की है. सितंबर तिमाही में कंपनी ने रेवेन्यू और मुनाफे के मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया है.
Precision Camshafts
Precision Camshafts के शेयर में भयंकर गिरावट आई है. बीते एक साल में ये 52 फीसदी टूटे हैं. इस गिरावट के बाद कंपनी के शेयर की कीमत 163.5 रुपये हो गई. कंपनी पर ना के बराबर कर्ज है.
इन स्टॉक्स में भी लगी है गिरावट की झड़ी
Repro India के शेयर बीते एक साल में 15 फीसदी से अधिक टूटे हैं. Sudarshan Chemical के शेयर 16.5 फीसदी टूटे हैं. Vaibhav Global भी 16 फीसदी से अधिक की गिरावट झेली है. बीते तीन तिमाही से कंपनी का मुनाफा सिकुड़ता ही जा रहा है. ये निवेशकों के लिए रेड फ्लैग हो सकती है. Innovators Facade Systems के शेयर में 17.5 फीसदी की गिरावट आई है.
इसने कराया मुनाफा
Neuland Laboratories ने एक साल में 8.5 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. TAC Infosec के शेयर में लगभग 19 फीसदी की तेजी आई है. Yatharth Hospital और TechD Cybersecurity में इनके पोर्टफोलियो में शामिल होने वाली दो नई कंपनी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.