
Warren Buffett On Recession | क्या आने वाली है भयानक मंदी?
वॉरेन बफेट — जिन्हें निवेश की दुनिया का महारथी कहा जाता है. उन्होंने हाल ही में ग्रेग एबेल को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है. ग्रेग एबेल पिछले दो दशकों से बर्कशायर हैथवे से जुड़े हैं और वर्तमान में कंपनी के Non-insurance बिजनेस के वाइस चेयरमैन हैं.
इस बड़ी घोषणा के दौरान वॉरेन बफेट ने मौजूदा बाजार स्थिति और भविष्य की आर्थिक दिशा पर भी खुलकर अपने विचार रखे. वॉरेन बफेट ने बाजार पर भी बात की और उसकी मौजूदा स्थिति पर अपने विचार रखे हैं. बफेट का मानना है कि निवेशकों को आशावादी रहना चाहिए और लंबी अवधि के निवेश पर ध्यान देना चाहिए. भले ही दुनिया में आर्थिक विकास धीमा हो या फिर geopolitical तनाव बना हुआ हों, लेकिन पेशेंस रखना बहुत जरूरी है.
मंदी की आशंकाओं और वैश्विक चुनौतियों के बीच, बफेट निवेशकों को क्या सलाह दे रहे हैं? आज इसी बात पर हम चर्चा करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं.
More Videos

HUL, ITC, Sun Pharma, Dr Reddy’s, Infosys, TCS, HCL, HAL, BEL, BDL, BEML, Cochin Shipyard share में क्या करें?

कच्चे तेल की कीमतें 4 साल के लो पर, IOC, HPCL, BPCL में क्या हो शॉर्ट टर्म और लॉग टर्म रणनीति?

Madhusudan Kela धड़ाधड़ खरीद रहे ये स्टॉक्स, मोटे रिटर्न की है गुंजाइश?
