Warren Buffett On Recession | क्या आने वाली है भयानक मंदी?
वॉरेन बफेट — जिन्हें निवेश की दुनिया का महारथी कहा जाता है. उन्होंने हाल ही में ग्रेग एबेल को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है. ग्रेग एबेल पिछले दो दशकों से बर्कशायर हैथवे से जुड़े हैं और वर्तमान में कंपनी के Non-insurance बिजनेस के वाइस चेयरमैन हैं.
इस बड़ी घोषणा के दौरान वॉरेन बफेट ने मौजूदा बाजार स्थिति और भविष्य की आर्थिक दिशा पर भी खुलकर अपने विचार रखे. वॉरेन बफेट ने बाजार पर भी बात की और उसकी मौजूदा स्थिति पर अपने विचार रखे हैं. बफेट का मानना है कि निवेशकों को आशावादी रहना चाहिए और लंबी अवधि के निवेश पर ध्यान देना चाहिए. भले ही दुनिया में आर्थिक विकास धीमा हो या फिर geopolitical तनाव बना हुआ हों, लेकिन पेशेंस रखना बहुत जरूरी है.
मंदी की आशंकाओं और वैश्विक चुनौतियों के बीच, बफेट निवेशकों को क्या सलाह दे रहे हैं? आज इसी बात पर हम चर्चा करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं.
More Videos
PSU बैंक से लेकर Whirlpool और SPARC तक बाजार में तगड़ी हलचल, जानें पूरी डिटेल
Record High से फिसला शेयर बाजार: रुपये की कमजोरी, ग्लोबल बिकवाली और डील का इंतजार बना दबाव
GAIL, TMPV, Adani, Airtel, IOB, Paytm, Whirlpool, Tata Tech, HAL और TCS में आज बड़ी हलचल




