मैनकाइंड फार्मा के शेयर मचाएंगे धमाल, जेफरीज ने बढ़ा दिया टारगेट प्राइस; रिकवरी के लिए कंपनी ने कसी कमर
Mankind Pharma shares Outlook: ब्रोकरेज ने कहा कि उसका मानना है कि मैनकाइंड फार्मा अब से रिकवरी के लिए तैयार है. इस साल अब तक शेयर में 9 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है. जेफरीज ने कहा कि उसे उम्मीद है कि मैनकाइंड फार्मा की पहली और दूसरी तिमाहियां तेज रहेंगी.

Mankind Pharma shares Outlook: मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार 11 जुलाई को लगभग 6 फीसदी की तेजी आई. शेयरों में आई उछाल के पीछे ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की रिपोर्ट है. दरअसल, जेफरीज ने इस हेल्थकेयर फर्म पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है, जिसकी वजह से शेयरों में उछाल आई. ब्रोकरेज ने कहा कि पिछले बंद भाव से मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड के स्टॉक में 18 फीसदी की तेजी आ सकती है. ब्रोकरेज ने कहा कि उसका मानना है कि मैनकाइंड फार्मा अब से रिकवरी के लिए तैयार है.
रेटिंग और टारगेट प्राइस
जेफरीज ने मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड के शेयर पर ‘बाय’ रेटिंग दी है और इसके टारगेट प्राइस को 4.5 फीसदी बढ़ाकर 2,870 रुपये से 3,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. पिछले सत्र में शेयर 2,544 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज ने कहा कि उसका मानना है कि मैनकाइंड फार्मा अब से रिकवरी के लिए तैयार है. इस साल अब तक शेयर में 9 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है.
कंपनी की ग्रोथ
जेफरीज ने कहा कि उसे उम्मीद है कि मैनकाइंड फार्मा की पहली और दूसरी तिमाहियां तेज रहेंगी. उसने कहा कि कंपनी की प्रिस्क्रिप्शन दवाओं (Rx) की ग्रोथ दूसरी छमाही में सामान्य हो जाएगी. इसने कहा कि BSV तालमेल वित्तीय वर्ष 2026 के लिए 26 फीसदी EBITDA मार्जिन गाइडेंस में नजर आना शुरू हो जाएगा.
मैनकाइंड फार्मा ने जुलाई 2024 में एडवेंट इंटरनेशनल से 13,630 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर भारत सीरम एंड वैक्सीन ( BSV) का अधिग्रहण किया था, जो कि बायोलॉजिक्स और वैक्सीन स्पेस में एक प्रमुख प्लेयर है.
मार्जिन में सुधार की उम्मीद
जेफरीज ने कहा कि वित्त वर्ष 27 से मैनकाइंड फार्मा को भारतीय दवा बाजार (IPM) में देखी गई ग्रोथ का 1.5 गुना हासिल करना चाहिए और मार्जिन में और सुधार दिखाना चाहिए. इस शेयर पर कवरेज देने वाले 17 विश्लेषकों में से 12 ने इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है, तीन ने ‘होल्ड’ रेटिंग दी है और दो ने ‘सेल’ रेटिंग दी है.
क्यों पिछड़ गई मैनकाइंड
पिछले 9 महीनों में, मैनकाइंड का बेस बिजनेस ग्रोथ उद्योग और प्रतिस्पर्धियों से पिछड़ गया, क्योंकि कंपनी रीऑर्गेनाइजेशन के दौर से गुजरी. इसमें फील्ड वर्कफोर्स का रीऑर्गेनाइजेशन, नेतृत्व और रणनीति में बदलाव शामिल थे. साथ ही मैनकाइंड ने 136 अरब रुपये के BSV अधिग्रहण को एकीकृत करने की प्रक्रिया से गुजरी और किसी भी अन्य अधिग्रहण की तरह, इसे भी एकीकरण में शुरुआती चुनौतियों का सामना करना पड़ा.
मैनकाइंड फार्मा के शेयर शुक्रवार 11 जुलाई को 5.6 फीसदी की बढ़त के साथ 2,678 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई स्तर तक पहुंचे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये दो दिग्गज PSU स्टॉक्स, फंडामेंटल हैं मजबूत; निवेश से पहले जानें पूरी कुंडली

इन 3 कंपनियों पर कर्ज ना के बराबर, FII भी कर रहे हैं जमकर निवेश, जानें किसका मुनाफा ज्यादा

रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम
