कौन हैं भुवन सिंह, जिसने 7 रुपये पर दांव लगा कमाए 72 करोड़, सेबी ने चलाया डंडा, जानें क्या किया था खेल

आरोपियों ने IEX की पुट खरीदकर कमाए. ये इनसाइडर ट्रे़ड़िंग फ्यूचर एंड ऑप्शन के जरिए की गई. इस इनसाइडर ट्रेडिंग में भुवन सिंह ने सबसे ज्यादा 72 करोड़ रुपये कमाए हैं. दरअसल, 7 रुपये वाली पुट 24 जुलाई को 54 रुपये तक चली गई. इससे सीधा फायदा इन लोगों को हुआ. सेबी ने यह जांच तब शुरू की जब 24 जुलाई को IEX के शेयरों में 29.58 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई थी.

IEX में इनसाइडर ट्रेडिंग. Image Credit: Canva

SEBI Action On IEX Explained: भारतीय बाजार में इनसाइडर ट्रेडिंग के लिए नियम काफी सख्त है. फिर भी आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती है. अब एक बार फिर से नया मामला सामने आया है. इस बार SEBI ने 173 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध कमाई से जुड़े एक बड़े इनसाइडर ट्रेडिंग घोटाले का पर्दाफाश किया है. यह मामला सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (CERC) के एक अधिकारी और Indian Energy Exchange Ltd (IEX) के शेयरों में की गई संदिग्ध ट्रेडिंग से जुड़ा है. इसमें एक शख्स, जिसका नाम भुवन सिंह है. इस शख्स ने अकेले 72 करोड़ रुपये कमाए. अब सवाल ये है कि आखिर इस घटना को कैसा अंजाम दिया गया?

आखिर कैसे कमाए 72 करोड़

कहा जा रहा है कि आरोपियों ने शेयर बाजार में IEX की पुट खरीदकर कमाए. ये इनसाइडर ट्रे़डिंग फ्यूचर एंड ऑप्शन के जरिए की गई. इस इनसाइडर ट्रेडिंग में भुवन सिंह ने सबसे ज्यादा 72 करोड़ रुपये कमाए हैं. दरअसल, 7 रुपये वाली पुट 24 जुलाई को 54 रुपये तक चली गई. इससे सीधा फायदा इन लोगों को हुआ. सेबी ने 15 अक्टूबर को जारी अपने अंतरिम आदेश में 8 व्यक्तियों को सिक्योरिटी मार्केट से बैन कर दिया है. इन आरोपियों में एक भुवन सिंह हैं.

IEX में 29.58 फीसदी की गिरावट से खुली जांच की परतें

सेबी की यह जांच तब शुरू की जब 24 जुलाई को IEX के शेयरों में 29.58 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई थी. यह गिरावट CERC द्वारा 23 जुलाई की शाम को जारी उस घोषणा के बाद हुई थी, जिसमें “मार्केट कपलिंग” लागू करने की बात कही गई थी.

इस फैसले के तहत, पावर एक्सचेंजों के खरीद-बिक्री ऑर्डर्स को एक प्लेटफॉर्म पर एकत्र कर एक समान कीमत तय की जानी थी. यह कदम IEX के प्रमुख बाजार हिस्सेदारी को कमजोर करने वाला माना गया, जिससे इसका ट्रडिंग वॉल्यूम और रेवेन्यू प्रभावित होने की संभावना थी.

इसे भी पढ़ें- गिरते स्टॉक को मिला RIL का सहारा! मिले करोड़ों के ऑर्डर, भाव ₹100 से कम; क्लाइंट लिस्ट में कई दिग्गज

CERC अधिकारी से हुई गोपनीय जानकारी की लीक

जांच का मुख्य केंद्र योगिता एस. मेहरा हैं. जो CERC की इकोनॉमिक्स डिवीजन की प्रमुख अधिकारी हैं. यही वह विभाग था, जहां से “मार्केट कपलिंग” पर आदेश तैयार हुआ था. सेबी की जांच में पाया गया कि मेहरा और आरोपी भूवन सिंह के बीच करीबी व्यक्तिगत और पारिवारिक संबंध थे.

कौन हैं 8 लोग जिसको सेबी ने किया बैन

इस आदेश में नामित व्यक्ति भूवन सिंह, अमरजीत सिंह सोरन, अमिता सोरन, अनिता, नरेंद्र कुमार, वीरेंद्र सिंह, बिंदु शर्मा और संजीव कुमार हैं.

इसे भी पढ़ें- 52-वीक हाई पर पहुंचा शेयर, Vijay Kedia और Mukul Agrawal का फेवरेट! कंपनी लगातार कर रही विस्तार

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

41% रेवेन्यू जंप, 68% CAGR ग्रोथ, ₹20000 करोड़ की ऑर्डर बुक; होले-होले ये कंपनी बनी देश की नौसेना ताकत, क्या आपके पास हैं शेयर?

Q2FY26 में चमके ये 5 PSU बैंक, बैलेंस शीट हुई मजबूत, एसेट क्वालिटी में शानदार सुधार, शेयर पर रखें नजर

हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को बनाया नया रिकॉर्ड, ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा स्टॉक; 1 साल में दिया 36% से ज्यादा रिटर्न

Tanishq से Manyavar और Taj तक… इस बार की शादियों में कौन करेगा बाजार पर राज? जानिए पूरी लिस्ट!

दिसंबर की शुरुआत में ही FPI का ‘मोहभंग’! पहले हफ्ते में ₹11,820 करोड़ की SELLING; बढ़ते आउटफ्लो ने बढ़ाई टेंशन!

कैश की ढेर पर बैठी हैं ये तीन महारत्न कंपनियां, ना के बराबर कर्ज, मजबूत है फंडामेंटल्स, Coal India भी लिस्ट में शामिल