IRCTC vs RITES vs RVNL: ये है रेलवे का कमाऊ पूत, जो डिविडेंड से भरता है झोली; जानें रिटर्न में टॉप पर कौन
रेलवे सेक्टर की 3 कंपनियां जिसने निवेशकों को अपनी ओर खींचा है. खासकर IRCTC, RITES और RVNL इन तीनों कंपनियों ने मजबूत रिटर्न, डिविडेंड और ग्रोथ की वजह से लोगों का ध्यान खींचा है. आइए इन 3 कंपनियों के तुलना करते हैं साथ ही जानेंगे कि किस पर कर्ज ज्यादा है, किसने ज्यादा रिटर्न दिया और कौन डिविडेंड का किंग है.
IRCTC Vs RITES Vs RVNL: आज, हम रेलवे सेक्टर की 3 दमदार कंपनियों की तुलना करने वाले हैं. पिछले कुछ महीनों में रेलवे सेक्टर की सरकारी कंपनियों यानी IRCTC, RITES और RVNL के शेयरों ने निवेशकों को अपनी ओर खींचा है. चाहे बात हो डिविडेंड की, शेयर प्राइस की या लॉन्ग टर्म रिटर्न की, इन तीनों कंपनियों ने अलग-अलग पहलुओं में मजबूत प्रदर्शन किया है. ऐसे में निवेशकों के जहन में ये सवाल होगा कि अगर निवेशकों के लहजे से देखें तो कौन सा शेयर सही होगा? आइए जानते हैं इन तीनों रेलवे PSU कंपनियों में कौन किस मामले में आगे है.
सबसे बड़ी कंपनी कौन?
मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देखा जाए तो RVNL यानी रेल विकास निगम लिमिटेड 81,566 करोड़ रुपये के साथ सबसे बड़ी रेलवे PSU कंपनी है. इसके बाद IRCTC का स्थान है, जिसका मार्केट कैप 62,500 करोड़ रुपये है. सबसे छोटा मार्केट कैप RITES का है, जो 13,649 करोड़ रुपये पर है. साफ है कि मार्केट वैल्यू के आधार पर RVNL इस रेस में सबसे आगे है.
किसने दिया सबसे अच्छा डिविडेंड?
डिविडेंड देने के मामले में IRCTC सबसे आगे है, जिसने साल 2025 में 3 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया. RITES ने 1.90 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है. वहीं, RVNL ने अभी तक इस साल कोई डिविडेंड घोषित नहीं किया है.
किस पर कर्ज ज्यादा?
- IRCTC पर कर्ज ना के बराबर है. इसका डेट टू इक्विटी रेश्यो 0.02 है.
- RITES पूरी तरह से कर्ज मुक्त है. इस पर किसी तरह से कोई कर्ज नहीं है.
- RVNL का डेट टू इक्विटी रेश्यो 0.57 है.
- इन तीनों कपनियों में कर्ज की तुलना करें तो RVNL पर कर्ज ज्यादा है.
फाइनेंशियल किसका तगड़ा?
IRCTC
IRCTC का मुनाफा चौथी तिमाही (Q4 FY25) में 26.1 फीसदी बढ़कर 358 करोड़ रुपये पहुंच गया है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 284 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
RITES
रेलवे कंसल्टेंसी कंपनी RITES ने मार्च 2025 में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट बीफोर टैक्स 171.23 करोड़ रुपये रहा, जबकि टैक्स कटने के बाद नेट प्रॉफिट 132.71 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 185.61 करोड़ रुपये रहा और ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़कर 30.16 फीसदी पर पहुंच गया.
RVNL
इस बार RVNL का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 4 फीसदी घटकर 459 करोड़ रुपये पर आ गया. इसके अलावा रेवेन्यू और EBITDA दोनों में करीब 4-5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. कंपनी का EBITDA मार्जिन 6.7 फीसदी रहा, जबकि डिविडेंड यील्ड 0.51 फीसदी दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें- नहीं देखा होगा ऐसा शेयर, केवल डिविडेंड ने 1 लाख को बना दिया ₹19700000, कंपाउंडिंग का दिखा जादू
शेयर प्राइस की तुलना ( 8 जुलाई को बाजार खुलने से पहले भाव )
- IRCTC के शेयरों का भाव 784.33 रुपये पहुंच चुका था.
- RITES के शेयरों का भाव 281.90 था.
- RVNL के शेयरों का भाव 389.45 रुपये प्रति शेयर था.
किसने दिया सबसे अच्छा रिटर्न?
रिटर्न की बात करें तो RVNL ने बीते वर्षों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. पिछले 2 सालों में इसके शेयरों ने 220 फीसदी से ज्यादा, और 5 सालों में करीब 1866 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं RITES ने 3 से 5 साल के बीच अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन बीते 1 साल में करीब 24 फीसदी गिरा है. IRCTC की बात करें तो पिछले 1 साल में इसमें भी गिरावट रही है, लेकिन 5 सालों में यह करीब 178 फीसदी ऊपर गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.