शेयर बाजार में क्यों आया भूचाल? सेंसेक्स 600 अंक टूटा, निवेशकों के 3 लाख करोड़ से ज्यादा स्वाहा!
11 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली.इस दौरान सेंसेक्स में 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई, जबकि निफ्टी 50 फिसलकर 25,200 के नीचे चला गया. जिससे निवेशकों के दौलत में काफी नुकसान हुआ है. अब सवाल ये है कि इन वजहों से बाजार में बिकवाली देखने को मिली है.

Why Stock Market Down Today: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स में 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई, जबकि निफ्टी फिसलकर 25,200 के नीचे चला गया. कारोबार की शुरुआत से ही बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिला था. सेंसेक्स ने 82,820.76 के स्तर से शुरुआत की, लेकिन कुछ ही समय में यह गिरकर 82,535.93 के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 50 ने 25,255.50 से ट्रेडिंग शुरू की और गिरकर 25,162.55 के स्तर तक आ गया. इस दौरान सिर्फ लार्जकैप ही नहीं, बल्कि मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी गिरावट देखी गई. इस गिरावट के बाद निवेशकों के 3 लाख करोड़ से ज्यादा डूब गए.
कमजोर तिमाही नतीजे
देश की सबसे बड़ी IT कंपनियों में शुमार TCS ने जून तिमाही के जो नतीजे पेश किए, वे बाजार की उम्मीदों से काफी नीचे रहे. यह कंपनी का 2020 के बाद से सबसे कमजोर Q1 प्रदर्शन है. इससे न केवल IT सेक्टर बल्कि पूरे बाजार में निराशा का माहौल बन गया.
ट्रंप का नया टैरिफ वार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से ट्रेड वॉर को हवा दे दी है. उन्होंने कनाडा से आने वाले सभी प्रोडक्ट्स पर 35 फीसदी टैक्स लगाने की घोषणा की है, जो 1 अगस्त से लागू होगा. साथ ही उन्होंने संकेत दिए हैं कि अन्य देशों के लिए भी टैरिफ रेट 15–20 फीसदी तक बढ़ सकते हैं. इसका असर आज बाजार पर देखने को मिला.
हाई वैल्यूएशन
बाजार के जानकारों का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार बहुत ऊंचे वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है. फिलहाल निफ्टी का P/E रेशियो करीब 22 गुना है, जो FY26 के अनुमानित मुनाफे के मुकाबले काफी ज्यादा है.
सेफ इंवेस्टमेंट की तरफ निवेशकों का रुख
ट्रेड वार और वैश्विक अनिश्चितता के चलते निवेशक शेयर बाजार से पैसा निकालकर सोने-चांदी में पैसा लगा रहे हैं. आज MCX गोल्ड 97,548 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछल गया. वहीं, MCX सिल्वर 1,11,552 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया, जो अब तक का रिकॉर्ड लेवल है. यह भी एक वजह है जिससे बाजार का सेंटीमेंट बदला है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

5 साल में 1287% रिटर्न, इस मल्टीबैगर ने कराई शानदार कमाई; अब SBI ने किया एक्जिट

6 साल बाद ‘डिफॉल्ट’ से बाहर आई अनिल अंबानी की ये कंपनी, क्रेडिट रेटिंग सुधरी; सोमवार को शेयरों में दिखेगी हलचल

Swiggy के स्टॉक कराएंगे कमाई! Elara Capital ने बता दिया टारगेट प्राइस; जानें कहां तक जाएंगे भाव
