ITI के शेयरों में फिर लौटी रौनक, तिमाही नतीजों ने फूंकी जान; कुछ महीने पहले अर्श से फर्श पर आया स्टॉक

आज, आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं, जिसके शेयरों में पिछले कुछ महीनों के दौरान भारी-चढ़ाव रहा. तेजी ऐसी आई थी कि शेयर 212 रुपये से 592 रुपये तक के भाव पर पहुंच गए थे. फिर गिरावट ऐसी आई कि शेयर 235 रुपये के भाव पर आ गए. अब फिर इसमें तेजी देखने को मिल रही है. अब बीते एक महीने में इसमें 25 फीसदी तक की तेजी देखी गई है.

ITI ltd. Image Credit: Canva

ITI Share Price: एक तरफ जहां बुधवार को भारतीय बाजार में गिरावट देखी गई, वहीं दूसरी तरफ ITI लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर 9 फीसदी तक चढ़कर 336.75 रुपये पर पहुंच गए, जो 30 जनवरी 2025 के बाद का सबसे ऊंचा लेवल है. यह उछाल कंपनी के मार्च तिमाही के अच्छे नतीजों के बाद आया है. अभी भी शेयर अपने एक साल के हाई से 43 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. पिछला कुछ महीना इसके लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा था.

तिमाही नतीजे बने शेयर में तेजी की वजह

  • मार्च 2025 तिमाही में ITI ने घाटा काफी कम कर लिया है. इस तिमाही में कंपनी को सिर्फ 4.4 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 239 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ था.
  • रेवेन्यू भी शानदार रहा – कंपनी की कमाई 74 फीसदी बढ़कर 1,046 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 601 करोड़ रुपये थी.
  • कंपनी का EBITDA का घाटा भी 174 करोड़ रुपये से घटकर 28.2 करोड़ रुपये हो गया है. इससे यह साफ होता है कि कंपनी का ऑपरेशन अब बेहतर हो रहा है.

सरकार से मिला सपोर्ट

ITI ने एक्‍सचेंज को दी गई जानकारी में कहा है कि उसकी बोर्ड मीटिंग में भारत सरकार को प्राथमिकता के आधार पर शेयर अलॉट करने की मंजूरी दी गई है. इसके बदले सरकार कंपनी में 59 करोड़ रुपये का कैपेक्स करेगी. यह कदम 2013 के BIFR आदेश के तहत उठाया गया है.

ITI के शेयरों का हाल

28 मई को ITI के शेयरों में 9 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली थी. इस दौरान इसमें 62 लाख का वॉल्यूम देखने को मिला था.

सोर्स-TradingView
  • बीते एक हफ्ते में इसमें 21 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
  • एक महीने में शेयर ने 25 फीसदी रिटर्न दिया है.
  • एक साल में इसने 8 फीसदी और 5 साल में 300 फीसदी का रिटर्न दिया है.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, देगी 5,120 फीसदी डिविडेंड! ऐसे उठाएं फायदा

कंपनी के बारे में

ITI लिमिटेड, भारत की पहली PSU टेलीकॉम कंपनी है. इसके मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नैनी, रायबरेली, मनकापुर, पलक्कड़ और बेंगलुरु में हैं. यह टेलीकॉम उपकरणों और संचार समाधान की पूरी रेंज तैयार करती है, जिसमें स्विचिंग, ट्रांसमिशन, एक्सेस और सब्सक्राइबर प्रीमाइसेस इक्विपमेंट शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.