मेटल स्टॉक्स में बंपर रैली! Hindustan Copper में कमाल की तेजी, जानें इस तेजी के पीछे की वजह
Nifty Metal Index सोमवार सुबह करीब 10.25 बजे 1.5 फीसदी चढ़कर 10,967.75 के स्तर पर पहुंच गया. दिन के दौरान इंडेक्स ने 52 हफ्ते का नया हाई 10,983.20 भी छू लिया. बीते आठ कारोबारी सत्रों में यह इंडेक्स करीब 5 फीसदी चढ़ चुका है. इस लगातार तेजी के पीछे क्या वजह है.
मेटल शेयरों में लगातार तेजी जारी है. सोमवार 29 दिसंबर को Hindustan Copper, SAIL, Tata Steel जैसे बड़े शेयरों में जोरदार खरीदारी नजर आई और कुछ शेयरों में 15 फीसदी तक की उछाल देखी गई. मेटल शेयरों में आई तेजी से Nifty Metal Index सोमवार सुबह करीब 10.25 बजे 1.5 फीसदी चढ़कर 10,967.75 के स्तर पर पहुंच गया. दिन के दौरान इंडेक्स ने 52 हफ्ते का नया हाई 10,983.20 भी छू लिया. बीते आठ कारोबारी सत्रों में यह इंडेक्स करीब 5 फीसदी चढ़ चुका है. इस लगातार तेजी के पीछे क्या वजह है.
मेटल शेयर क्यों चढ़ रहे
मेटल शेयरों में यह तेजी किसी एक वजह से नहीं बल्कि मजबूत ग्लोबल मैक्रो माहौल की वजह से आई है. हाल के सत्रों में Nifty Metal और Hindustan Copper, Hindalco, Vedanta और SAIL जैसे बड़े शेयरों में चौतरफा खरीदारी दिखी है. ट्रेडिंग वॉल्यूम भी बढ़ा है, जिससे संकेत मिलता है कि कमजोर नवंबर के बाद संस्थागत निवेशकों की वापसी हो रही है.
फेड की दरों में कटौती की उम्मीद
जानकारों के मुताबिक, मेटल शेयरों में तेजी की एक बड़ी वजह 2026 में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है. अमेरिका में लेबर मार्केट के नरम पड़ने से फेड के पास दरें घटाने का मौका बन रहा है, जो मेटल सेक्टर के लिए पॉजिटिव माना जा रहा है.
चीन की नीतियों का सपोर्ट
मेटल्स की मांग को लेकर चीन से भी सपोर्टिव संकेत मिल रहे हैं. चीन में इंफ्रास्ट्रक्चर, पावर ग्रिड, रिन्यूएबल एनर्जी और अर्बन डेवलपमेंट पर सरकारी खर्च बढ़ने से स्टील, कॉपर, एल्युमिनियम और जिंक की डिमांड को मजबूती मिल रही है. भले ही प्रॉपर्टी सेक्टर अभी कमजोर है, लेकिन सरकारी निवेश और इंडस्ट्रियल एक्टिविटी से मेटल प्राइस को सहारा मिला है.
कमोडिटी कीमतों में तेजी
सोना, चांदी और कॉपर में मौजूदा तेजी सिर्फ सट्टा नहीं बल्कि फिजिकल सप्लाई की कमी का नतीजा है. चांदी और कॉपर में सालों से स्ट्रक्चरल डेफिसिट बना हुआ है. खासकर सोलर, इलेक्ट्रॉनिक्स और ईवी सेक्टर से मांग ज्यादा है. सोने में भी उभरते बाजारों के सेंट्रल बैंक लगातार खरीदारी कर रहे हैं, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.
आज के टॉप मेटल गेनर्स
Hindustan Copper के शेयर करीब 7 फीसदी चढ़कर 508.05 रुपये पर ट्रेड करते दिखे. दिन में शेयर ने करीब 15 फीसदी की तेजी के साथ 545.95 रुपये का नया 52 हफ्ते का हाई भी बनाया, क्योंकि कॉपर की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं.
- SAIL के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा चढ़े.
- Tata Steel, Vedanta और Jindal Steel and Power में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही.
- Hindustan Zinc करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ.
- APL Apollo Tubes और JSW Steel में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखी.
- Welspun Corp और Hindalco Industries भी करीब 1 फीसदी ऊपर रहे.
- वहीं NALCO, NMDC और Adani Enterprises हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते नजर आए.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी का मेगा प्लान! भारी डिस्काउंट पर शेयर, विदेशी निवेशकों ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.