Nifty IT 11% टूटा, लेकिन DIIs का भरोसा बरकरार, इन 3 IT दिग्गजों पर लगाया दांव, 5 साल में 700% तक का रिटर्न

निफ्टी आईटी इंडेक्स बीते एक साल में करीब 11 की गिरावट के बावजूद डीआईआई का भरोसा बना हुआ है. वैश्विक तनाव और कमजोर मांग के बीच डीआईआई ने एआई आधारित भविष्य को देखते हुए आईटी शेयरों में निवेश बढ़ाया. पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, कोफोर्ज, टेक महिंद्रा में हिस्सेदारी बढ़ी है.

Nifty IT इंडेक्स में DII का भरोसा बना हुआ है. Image Credit:

DII Investment on IT Stocks: बीते एक साल में IT सेक्टर सबसे ज्यादा दबाव में रहा है. जियोपॉलिटिकल तनाव, अमेरिका भारत टैरिफ विवाद, H1B वीजा फीस में बढ़ोतरी, कमजोर वैश्विक मांग और फीकी तिमाही कमाई ने निफ्टी IT इंडेक्स को करीब 11 फीसदी तक गिरा दिया. इस गिरावट से जहां रिटेल निवेशक घबराए नजर आए, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इसे निवेश के मौके के रूप में देखा. DIIs ने चार बड़े IT शेयरों में जमकर खरीदारी की है.

AI बना IT सेक्टर का नया ग्रोथ ड्राइवर

IT इंडस्ट्री इस समय बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और जेनरेटिव AI ने बिजनेस मॉडल को पूरी तरह बदल दिया है. DIIs का मानना है कि जो कंपनियां AI को तेजी से अपना रही हैं, वे आने वाले वर्षों में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाएंगी. प्लेटफार्म बेस्ड सर्विस से मार्जिन और स्केलेबिलिटी बेहतर होगी.

Persistent Systems

पर्सिस्टेंट सिस्टम्स AI आधारित प्लेटफार्म इंजीनियरिंग और डिजिटल बदलाव में तेजी से आगे बढ़ी है. कंपनी सास्वा और आईऑरा जैसे प्लेटफार्म के जरिए ग्राहकों की प्रोडक्टिविटी बढ़ा रही है. दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 45 फीसदी बढ़ा है.

DIIs ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 30.6 फीसदी कर दी है. शून्य कर्ज बैलेंस शीट और AI ग्रोथ विजिबिलिटी इसकी सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है. कंपनी के शेयर 29 दिसंबर को 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 6245 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी ने पिछल 5 साल में अपने निवेशकों को 745 की शानदार रिटर्न दिया है.

बिंदुविवरण
दूसरी तिमाही का मुनाफा45 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी
DIIs की हिस्सेदारी30.6 फीसदी
बैलेंस शीट स्थितिशून्य कर्ज
प्रमुख ताकतएआई ग्रोथ विजिबिलिटी
शेयर भाव6245 रुपये
शेयर में बदलाव0.80 फीसदी की गिरावट
तारीख29 दिसंबर
पिछले 5 साल का रिटर्न745 फीसदी

Coforge

कोफोर्ज में DIIs की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है. मजबूत ऑर्डरबुक और लगातार मिल रहे बड़े सौदों ने निवेशकों को आकर्षित किया है. कंपनी के पास 14500 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर पाइपलाइन है. दूसरी तिमाही में मुनाफा 76 फीसदी बढ़ा है और DIIs की हिस्सेदारी 54.9 फीसदी तक पहुंच चुकी है.

कंपनी के शेयर 29 दिसंबर को 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 1662 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी ने पिछल 5 साल में अपने निवेशकों को 208 की शानदार रिटर्न दिया है.

बिंदुविवरण
कुल ऑर्डर पाइपलाइन14500 करोड़ रुपये से ज्यादा
दूसरी तिमाही का मुनाफा76 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी
DIIs की हिस्सेदारी54.9 फीसदी
शेयर भाव1662 रुपये
शेयर में बदलाव0.60 फीसदी की गिरावट
तारीख29 दिसंबर
पिछले 5 साल का रिटर्न208 फीसदी

ये भी पढ़ें- Coforge पर ब्रोकरेज की आई रिपोर्ट, रेटिंग में किया बड़ा बदलाव, जानें कितना जाएगा शेयर?

Tech Mahindra

टेक महिंद्रा फिलहाल ट्रांजिशन फेज में है. हाल की तिमाही में मुनाफे में हल्की गिरावट जरूर देखने को मिली है, लेकिन कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एजेंटिक एआई और टेलीकॉम मॉडल्स पर बड़ा निवेश किया है. इसी भरोसे के चलते घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इसमें अपनी हिस्सेदारी 2.51 फीसदी बढ़ाकर 34.6 फीसदी कर दी है.

वित्त वर्ष 2027 से ट्रांसफॉर्मेशन के ठोस फायदे मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. कंपनी के शेयर 29 दिसंबर को 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 1618 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी ने पिछल 5 साल में अपने निवेशकों को 70 की शानदार रिटर्न दिया है.

बिंदुविवरण
DIIs की हिस्सेदारी34.6 फीसदी
DIIs की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी2.51 फीसदी
रणनीतिक फोकसलागत दक्षता और एआई आधारित संचालन
ट्रांसफॉर्मेशन टाइमलाइनवित्त वर्ष 2027 से फायदे की उम्मीद
शेयर भाव1618 रुपये
शेयर में बदलाव0.35 फीसदी की तेजी
तारीख29 दिसंबर
पिछले 5 साल का रिटर्न70 फीसदी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.