1 घंटे में 21000 रुपये टूटी चांदी! रिकॉर्ड ऊंचाई से अचानक क्यों फिसली, निवेशकों में मची अफरा-तफरी
कीमती धातुओं के बाजार में अचानक तेज हलचल देखने को मिली है. ऊंचे स्तरों के बाद निवेशकों के रुख में बदलाव आया, जिससे कीमतों की दिशा पलटती नजर आई. वैश्विक घटनाक्रम और मुनाफावसूली के संकेतों ने बाजार की चाल को प्रभावित किया है.
Silver Crash: चांदी की कीमतों में सोमवार को अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिली, जिसने बाजार में हलचल बढ़ा दी. सुरक्षित निवेश के तौर पर मानी जाने वाली चांदी में दिन के ऊपरी स्तरों से तेज मुनाफावसूली हुई, जिससे कुछ ही घंटों में कीमतों ने निवेशकों को चौंका दिया. अंतरराष्ट्रीय संकेतों और भू-राजनीतिक तनाव में नरमी का सीधा असर घरेलू बाजार पर भी दिखा.
MCX पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी के फ्यूचर्स में दोपहर के सत्र के दौरान जोरदार गिरावट आई. कीमतें एक घंटे के भीतर ही करीब 21,000 रुपये प्रति किलो टूटकर 2,33,120 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंच गईं. इससे पहले दिन में चांदी ने 2,54,174 रुपये प्रति किलो का ऑलटाइम हाई बनाया था. ऊंचे स्तरों पर पहुंचने के बाद ट्रेडर्स ने तेजी से मुनाफा निकालना शुरू किया, जिससे भाव नीचे आ गए.
अंतरराष्ट्रीय बाजार से दबाव
वैश्विक बाजार में भी चांदी की चाल काफी उतार-चढ़ाव भरी रही. सोमवार को चांदी की कीमतें पहली बार 80 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंचीं, लेकिन वहां भी ज्यादा देर टिक नहीं पाईं. बाद में भाव 75 डॉलर प्रति औंस से नीचे फिसल गए. इसकी बड़ी वजह मुनाफावसूली और अमेरिका तथा यूक्रेन के बीच संभावित शांति समझौते को लेकर सकारात्मक संकेत रहे.
यह भी पढ़ें: सोने की कीमतों ने भारतीयों को किया मालामाल, घर में रखा सोना 4.5 लाख करोड़ डॉलर के पार, GDP को भी दे दी मात
भू-राजनीतिक तनाव कम होने की उम्मीद से सेफ हेवन डिमांड में नरमी आई है. इसी कारण सोना और चांदी जैसे कीमती धातुओं में तेज उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, और निवेशक अब सतर्क रुख अपना रहे हैं. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि 2026 में सिल्वर MCX पर 2,75,000 रुपये प्रति किलोग्राम और वैश्विक स्तर पर 80 से 85 USD प्रति औंस तक जा सकता है. यूएस फेडरल रिजर्व की संभावित रेट कट्स, ग्लोबल ट्रेड टेंशन्स और चाइना की ओर से 1 जनवरी 2026 से लागू होने वाले एक्सपोर्ट रिस्ट्रिक्शन्स जैसे फैक्टर आने वाले समय में गोल्ड और सिल्वर दोनों की कीमतों को प्रभावित कर सकते हैं.
Latest Stories
सोने की कीमतों ने भारतीयों को किया मालामाल, घर में रखा सोना 4.5 लाख करोड़ डॉलर के पार, GDP को भी दे दी मात
सोना-चांदी की कीमतों में तेजी, ₹140750 रुपये पहुंचा गोल्ड, सिल्वर पहली बार 2.50 लाख के पार; जानें प्रमुख शहरों का हाल
अगले हफ्ते भी रहेगी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, FOMC मीटिंग पर टिकी है नजर; ये हो सकते हैं अहम फैक्टर्स
