Yes Bank के शेयर में 9 फीसदी का उछाल, SMBC ने लगाया 14000 करोड़ का दांव

Yes Bank के शेयरों में 9 फीसदी की तेजी आई है, क्योंकि जापान की बड़ी फाइनेंशियल कंपनी SMBC ने येस बैंक में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. यह हिस्सेदारी SBI और अन्य बैंकों से खरीदी गई है, जिन्होंने 2020 में येस बैंक को डूबने से बचाया था.

yes Bank के शेयरों में तेजी Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Yes Bank Share Price: येस बैंक के शेयरों में सोमवार, 12 मई को करीब 9% की तेजी आई इसके बाद यह 21.70 रुपये पर पहुंच गया इसके बाद फिर शेयर 20 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. इस तेजी की वजह जापान की बड़ी फाइनेंशियल कंपनी SMBC है यानी Sumitomo Mitsui Banking Corporation. इसने Yes Bank में 20% हिस्सेदारी खरीद ली है. ये हिस्सेदारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और कुछ अन्य बैंकों के गठजोड़ से खरीदी गई है, जिन्होंने 2020 में Yes Bank को डूबने से बचाया था.

SMBC इस हिस्सेदारी के लिए करीब 14,000 करोड़ खर्च करेगा. इसमें से 13% हिस्सा SBI से खरीदा जाएगा और बाकी हिस्सा:

ये सभी बैंक Yes Bank में अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेच रहे हैं.

SBI को इस सौदे से करीब 9,000 करोड़ मिलने की उम्मीद है, जबकि बाकी बैंकों को उनकी हिस्सेदारी के हिसाब से 330 करोड़ से लेकर 1,300 करोड़ तक की कमाई होगी.

Yes Bank के शेयर की स्थिति

खबर लिखे जाने तक येस बैंक का शेयर 20.46 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है और यह हरे निशान में कारोबार कर रहा है.

यह भी पढ़ें: अकेले इंफोसिस पूरे पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर भारी, भारत के आगे लगता है बच्चा

येस बैंक में Vervanta Holdings Ltd. की 9.2% और CA Basque Investments की 6.84% हिस्सेदारी है, लेकिन वे इस डील में अपने शेयर नहीं बेच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.