IPO लाने वाली है कंपनी, द‍िग्‍गजों ने किया $10 करोड़ का निवेश

देश की तेजी से बढ़ती क्विक कॉमर्स कंपनी Zepto एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वजह है निवेश की दुनिया के दो दिग्गज –Raamdeo Agrawal औरMotilal Oswal. दोनों ने Zepto में मिलकर करीब $10 करोड़ (लगभग ₹830 करोड़) का बड़ा निवेश किया है. यह निवेश ऐसे समय में आया है जब Zepto अपने IPO (Initial Public Offering) की तैयारी में जुटी है.

Zepto भारत की सबसे तेज ग्रोथ करने वाली यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स में से एक है, जिसने क्विक डिलीवरी सेगमेंट में Blinkit, Swiggy Instamart और BigBasket जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है. निवेशकों का यह कदम यह दिखाता है कि Zepto का बिजनेस मॉडल और ग्रोथ पोटेंशियल काफी मजबूत है.

बताया जा रहा है कि Zepto अगले कुछ महीनों में IPO ला सकती है और इसका टारगेट वैल्यूएशन\$3 बिलियन से अधिक हो सकता है. इस निवेश ने क्विक कॉमर्स सेक्टर में हो रही रेस को और तेज कर दिया है. अब सभी की नजरें Zepto के IPO की डेट और डिटेल्स पर हैं.