पैसे छापने की मशीन बन रही ये कंपनी, प्रोफिट 900%, चुपके-चुपके करा रही कमाई, जानें रफ्तार की वजह

जुआरी एग्रो केमिकल्स ने सितंबर 2025 तिमाही में निवेशकों को चौंका दिया है. कंपनी का मुनाफा 892% उछलकर ₹806 करोड़ पहुंच गया, जबकि बिक्री में भी 26% की बढ़त दर्ज हुई. कॉरपोरेट रीस्ट्रक्चरिंग से ₹1,168 करोड़ का लाभ मिला है. मजबूत नतीजों के साथ यह स्टॉक अब निवेशकों के लिए मुनाफे की मशीन बनता जा रहा है.

Zuari Agro Chemicals profit Image Credit: @AI/Money9live

Zuari Agro Chemicals profit: जुआरी एग्रो केमिकल्स (Zuari Agro Chemicals Ltd) ने निवेशकों को चौंका दिया है. कंपनी का मुनाफा सितंबर 2025 तिमाही में 892 फीसदी उछलकर 806 करोड़ रूपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा सिर्फ 81 करोड़ रुपये था. बिक्री भी 26 फीसदी बढ़कर 1422 करोड़ रुपये रही. इतना ही नहीं, कंपनी के ROCE और ROE में भी मजबूती आई है. यानी कंपनी न सिर्फ कमाई बढ़ा रही है, बल्कि निवेशकों के लिए बेहतर रिटर्न भी दे रही है. चुपचाप ये स्टॉक अब मुनाफे की मशीन बनता जा रहा है.

900% बढ़ा मुनाफा

सितंबर 2025 में खत्म हुए तिमाही में जुआरी एग्रो केमिकल्स का शुद्ध लाभ (Net Profit) 892.44 फीसदी बढ़कर 806.16 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही (सितंबर 2024) में यह 81.23 करोड़ रुपये था. कंपनी की बिक्री भी 26.65 फीसदी बढ़कर 1422.63 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1123.32 करोड़ थी. यानी कंपनी ने इस बार ज्यादा मुनाफा और ज्यादा बिक्री दर्ज की है.

शेयर का हाल

शुक्रवार को इसके शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. इस तेजी के बाद यह 251.15 रुपये पर पहुंच गया. 1 महीने में इसके शेयर में 8 फीसदी और 3 महीने में 31 फीसदी तक गिरा है. हालांकि 3 साल में यह 54.70 फीसदी चढ़ा. वहीं 5 साल में इसमें 205 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: पश्चिम एशिया से लेकर अफ्रीका तक फैला है कारोबार, 5 साल में 1357 % तक रिटर्न; फोकस में रखें ये 3 पावर स्टॉक्स

मजबूत मुनाफे के पीछे की वजह

जुआरी एग्रो केमिकल्स लिमिटेड (ZACL) ने अपनी हाल की तिमाही में बड़े Corporate Restructuring के कारण शानदार वित्तीय नतीजे दर्ज किए हैं. कंपनी को इस प्रक्रिया से कुल ₹1,168.96 करोड़ का लाभ हुआ है. यह मुनाफा मुख्य रूप से बिजनेस ट्रांसफर और इक्विटी शेयरों के लेन-देन से आया है. यानी कंपनी ने अपनी संरचना में किए गए रणनीतिक बदलावों से मजबूत वित्तीय फायदा कमाया है.

कंपनी के फंडामेंटल्स

पैरामीटरआंकड़े
मार्केट कैप₹1,057 करोड़
P/E रेशियो (TTM)0.98
P/B रेशियो0.42
इंडस्ट्री P/E26.79
डेब्ट टू इक्विटी0.39
ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी)8.88%
EPS (TTM)255.81
बुक वैल्यू601.49
फेस वैल्यू10
Source – Groww

क्या करती है कंपनी?

जुआरी एग्रो केमिकल्स लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जो सिंगल सुपर फॉस्फेट (SSP) उर्वरक बनाती और बेचती है, जिसे वह अपने ‘जय किसान’ ब्रांड के नाम से बाजार में लाती है. कंपनी ने अपने टार्गेट वाले राज्यों में 1 फीसदी तक मार्केट शेयर बढ़ाने में सफलता हासिल की है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

तेजी से भागते स्टॉक में आपने भी लगाया है दांव? BSE ने ऐसी 9 कंपनियों पर दिखाई सख्ती, एक ने 1 साल में दिया 12533% रिटर्न

गिरावट में चमके ये 5 PSB Stocks, इस फैसले से Bank of Maharashtra सहित ये 5 बैंक भी सोमवार को रहेंगे फोकस में

सितंबर तिमाही में FIIs ने की भारी बिकवाली, लेकिन चुपचाप इन 3 स्टॉक्स में बढ़ाई 25% तक हिस्सेदारी; जानिए क्यों

इन 3 स्मॉलकैप कंपनियों में स्मार्ट मनी ने की एंट्री, प्रमोटर्स-FII-DIIs सब एक साथ झोंक रहे हैं पैसा; ग्रोथ का संकेत साफ

मार्केट कैप से 3 गुना ज्यादा रेवेन्यू! ये 5 स्मॉल-कैप कंपनियां निवेशकों के लिए बन सकती हैं मल्टीबैगर, 2400% तक दिया रिटर्न

इन 5 ग्रीन एनर्जी स्टॉक को मिल रहा सरकारी योजनाओं का सहारा, ग्रोथ स्ट्रेटेजी मजबूत, शेयर दे रहें लगातार रिटर्न