GST रेट घटा, पर ट्रक बाजार में नहीं आई बड़ी राहत! कंपनियों ने घटा दी डिस्काउंट, जानें वजह

सरकार की GST दरों में कटौती से ट्रक कंपनियों को राहत तो मिली है, लेकिन ग्राहकों के लिए कीमत में बड़ा फर्क नहीं आया है. कंपनियों ने टैक्स में मिली राहत का बड़ा हिस्सा खुद संभाल लिया है, जिससे बाजार में छूट देने की पुरानी प्रथा फिलहाल थोड़ी धीमी हुई है.

ट्रक

ट्रक और कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनियों को सरकार की हालिया GST दरों में कमी से बड़ी राहत मिली है. GST दर घटने से अब कमर्शियल व्हीकल की कीमतें थोड़ी कम हुई हैं और साथ ही ट्रक निर्माता कंपनियों (OEMs) पर भारी डिस्काउंट देने का दबाव भी घटा है. पहले मीडियम और हेवी कमर्शियल व्हीकल्स (M&HCVs) की कीमत करीब 50 लाख रुपये तक होती थी और कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 5 लाख रुपये तक यानी करीब 10 फीसदी का डिस्काउंट देती थीं. लेकिन अब GST दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दी गई है, जिससे कंपनियों को डिस्काउंट कम करने का मौका मिला है.

ग्राहकों के लिए ज्यादा फर्क नहीं पड़ा

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, OEMs ने अब काफी हद तक डिस्काउंट कम कर दिए हैं, इसलिए ग्राहकों के लिए कुल लागत में बहुत बड़ा बदलाव नहीं आया है. खासकर कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में यह अंतर मामूली है.

GST कट से कीमतें घटीं, लेकिन डिस्काउंट भी घटा

रिपोर्ट में बताया गया है कि टैक्स घटने से ट्रक की बेस कीमत तो नीचे आई, लेकिन साथ ही कंपनियों ने डिस्काउंट भी कम कर दिए, जिससे कुल कीमत पर असर सीमित रहा. एक प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) के अधिकारी ने बताया कि M&HCV की कीमतों में GST घटने के बाद कमी आई, लेकिन डिस्काउंट लेवल पहले के मुकाबले 5 से 6 प्रतिशत अंक तक घट गए हैं.

इसे भी पढ़ें- सितंबर तिमाही में बजाज ऑटो का जोरदार प्रदर्शन, 24 फीसदी उछला प्रॉफिट, सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर

डीलर्स बोले, यह गिरावट अस्थायी है

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, कमर्शियल व्हीकल डीलर्स का कहना है कि यह गिरावट ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी. उन्होंने कहा, हालांकि कंपनियां दावा करती हैं कि वे अब डिस्काउंट नहीं दे रही हैं, लेकिन ट्रक बाजार में कंपटीशन इतनी ज्यादा है कि डिस्काउंट देना अभी भी आम बात है.

इसे भी पढ़ें- सोने की कीमत में हल्की गिरावट! देखें 8 नवंबर को 24 कैरेट गोल्ड का आपके शहर में क्या है भाव