5 साल में 1000 फीसद रिटर्न देने वाली स्मॉलकैप कंपनी अब देगी 200% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट घोषित, जानें कौन होगा पात्र
प्रिकॉल लिमिटेड ने FY2025-26 के लिए 200% (₹2 प्रति शेयर) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी में इसके लिए रिकॉर्ड डेट 14 नवंबर तय की है. दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय ₹1,010 करोड़ और शुद्ध लाभ ₹60 करोड़ रहा जो सालाना 33% की वृद्धि दर्शाता है. कंपनी ने 5 साल में 1000 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.
बीएसई पर लिस्टेड स्मॉलकैप कंपनी प्रिकॉल लिमिटेड (Pricol) ने अपने शेयरधारकों के लिए 200 प्रतिशत का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने गुरुवार यानी 6 नवंबर 2025 को हुई अपनी बोर्ड मीटिंग में यह फैसला लिया. यह अंतरिम डिविडेंड FY2025-26 के लिए घोषित किया गया है. कंपनी ने इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट भी घोषित कर दी है.
क्या है रिकॉर्ड डेट और कितना मिलेगा डिविडेंड
प्रिकॉल ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ने प्रति शेयर 2 रुपये (200 प्रतिशत) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. प्रत्येक इक्विटी शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है. इसका अर्थ है कि जिन भी निवेशकों के पास कंपनी के शेयर हैं उन्हें प्रति शेयर 2 रुपये का डिविडेंड मिलेगा. कंपनी ने यह भी बताया कि इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट शुक्रवार यानी 14 नवंबर 2025 तय की गई है. यानी, जिन शेयरधारकों के नाम इस तारीख तक कंपनी के रजिस्टर में दर्ज होंगे, वही इस डिविडेंड के लिए पात्र होंगे. हालांकि, भुगतान की सटीक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि प्रिकॉल का यह निर्णय कंपनी के दीर्घकालिक निवेशकों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है. कंपनी का ऑटोमोटिव सेक्टर में मजबूत प्रदर्शन और बढ़ता ऑर्डर बुक आने वाले महीनों में इसकी आय को और बढ़ावा दे सकता है.
क्या करती है कंपनी
1975 में स्थापित प्रिकॉल लिमिटेड एक भारतीय ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो वाहन उद्योग के लिए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर्स, एक्टुएशन और फ्लूइड मैनेजमेंट सिस्टम्स तथा ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम जैसे उपकरण बनाती है. कंपनी का मुख्यालय कोयंबटूर में है और यह कई प्रमुख वाहन निर्माताओं को अपने प्रोडक्ट सप्लाई करती है. इसके अलावा, इंडोनेशिया में भी इसका एक संयंत्र है और दुबई, टोक्यो और सिंगापुर में इसके ग्लोबल ऑफिस हैं.
कंपनी के Q2 के नतीजे
प्रिकॉल लिमिटेड ने FY2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2) में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी की कुल रेवेन्यू 674.95 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,010.23 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि कंपनी का नेट प्रॉफिट 45.07 रुपये करोड़ से बढ़कर 60 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यह सालाना आधार पर लगभग 33% की वृद्धि को दर्शाता है. कंपनी के मजबूत वित्तीय नतीजे और स्थिर आय वृद्धि के चलते बोर्ड ने यह अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. विश्लेषकों के अनुसार, यह कदम निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है.
शेयरों के हाल
शेयर बाजार बंद होने से पहले शुक्रवार को प्रिकॉल लिमिटेड के शेयर 9.42% की दमदार तेजी के साथ 566.35 रुपये के भाव पर बंद हुए, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 517.60 रुपये के भाव पर बंद हुए थे. इस शेयर ने पिछले 5 साल में 1000 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.

Latest Stories
आशीष कचोलिया ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल किए 2 नए स्टॉक, हाल में हुई लिस्टिंग; 5% तक बढ़ाई हिस्सेदारी
FPIs ने चार दिनों में निकाले 13740 करोड़ रुपये, इक्विटी में सबसे ज्यादा बिकवाली; जानिए क्यों भाग रहे हैं विदेशी निवेशक
तेजी से भागते स्टॉक में आपने भी लगाया है दांव? BSE ने ऐसी 9 कंपनियों पर दिखाई सख्ती, एक ने 1 साल में दिया 12533% रिटर्न
