गिरावट में चमके ये 5 PSB Stocks, इस फैसले से Bank of Maharashtra सहित ये 5 बैंक भी सोमवार को रहेंगे फोकस में

सरकार की फंड रेजिंग कवायद को रफ्तार देने के लिए DIPAM अगले हफ्ते से निवेशक रोडशो शुरू करने जा रहा है. Bank of Maharashtra से शुरुआत होगी, जबकि Indian Overseas Bank, Central Bank of India, UCO Bank और Punjab & Sind Bank भी फोकस में रहेंगे. जानें क्या है शेयर का हाल और रिटर्न हिस्ट्री.

बैंकिंग स्‍टॉक्‍स को फायदा Image Credit: money9 live

PSB in Focus DIPAM: पब्लिक सेक्टर बैंक (PSBs) में सरकार की हिस्सेदारी घटाने और पूंजी जुटाने की कवायद अब तेज मोड़ लेने जा रही है. सरकार की अहम फंड रेजिंग योजना के तहत Department of Investment and Public Asset Management (DIPAM) अगले हफ्ते से निवेशकों के लिए रोड शो शुरू करने जा रहा है. ET NOW की रिपोर्ट के मुताबिक, इन रोड शोज की शुरुआत Bank of Maharashtra से होगी, जिसमें खुद DIPAM सचिव की मौजूदगी रहने की संभावना है.

5 सरकारी बैंक होंगे फोकस में

रिपोर्ट के अनुसार, यह पहल सिर्फ बैंक ऑफ महाराष्ट्र तक सीमित नहीं है. सरकार आने वाले समय में Indian Overseas Bank, Central Bank of India, UCO Bank और Punjab & Sind Bank में भी माइनॉरिटी स्टेक बेचने की तैयारी कर रही है. इसका उद्देश्य इन बैंकों के लिए बाजार से पूंजी जुटाना और सरकारी फंडिंग पर निर्भरता कम करना है. इन सभी बैंकों के बोर्ड पहले ही फंड रेजिंग प्लान को मंजूरी दे चुके हैं. पूंजी जुटाने की प्रक्रिया Qualified Institutional Placement (QIP) और Offer for Sale (OFS) के जरिए की जाएगी. माना जा रहा है कि ये पेशकश चरणबद्ध तरीके से पूरी होंगी ताकि बाजार की स्थिति के हिसाब से निवेशकों की दिलचस्पी को साधा जा सके.

शेयर बाजार में नजर रहेगी इन बैंकों पर

अगले हफ्ते यानी 10 नवंबर से शुरू सप्ताह से इन पांच बैंकों के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. हालांकि, बाजार बंद होने से पहले यानी शुक्रवार, 7 नवंबर को लगभग सभी बैंकों के शेयर हरे निशान में कारोबार करते हुए बंद हुए. निवेशक यह आकलन करेंगे कि सरकार की हिस्सेदारी बिक्री का असर वैल्यूएशन और लिक्विडिटी पर कैसा पड़ता है. साथ ही, DIPAM के रोड शोज से जुड़े अपडेट और बैंकों की ओर से आने वाली घोषणाएं स्टॉक मूवमेंट को प्रभावित कर सकती हैं. इससे पहले आगे बढ़े, आइए इनमें से लिस्टेड बैंकों के शेयर का हाल और रिटर्न हिस्ट्री की जानकारी देते हैं.

Bank of Maharashtra

शुक्रवार, 7 नवंबर को बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर हरे निशान में कारोबार करते हुए बंद हुए. कंपनी के शेयर 3.83 फीसदी की तेजी के साथ 59.62 रुपये पर बंद हुए. पिछले 3 महीने में स्टॉक 10.43 फीसदी तक चढ़ा है. वहीं, 3 साल के दौरान शेयरों के भाव में 152.63 फीसदी तक की तेजी आई है. स्टॉक का 52वीक हाई स्तर 61.39 रुपये और लो 42 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 45,849 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.

Indian Overseas Bank

इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर भी हरे निशान में कारोबार करते हुए 2.25 फीसदी की तेजी के साथ 39.59 रुपये पर बंद हुए. 6 महीने के दौरान शेयर के भाव में 10.83 फीसदी तक की तेजी दर्ज की है. वहीं, 3 साल के दौरान वह 86.75 फीसदी तक चढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 76,198 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

Central Bank of India

सेंट्रल बैंक इंडिया के शेयरों में भी 2.23 फीसदी की तेजी आई ती जिसके बाद शुक्रवार, 7 नवंबर को शेयर 38.96 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. 6 महीने के दौरान स्टॉक 10.52 फीसदी तक चढ़ा है वहीं, 3 साल में शेयर के भाव में 71.63 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी का मार्केट कैप 35,264 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

UCO

यूको बैंक के शेयर में भी 1.78 फीसदी की तेजी के साथ 32.52 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. 6 महीने में स्टॉक का भाव 5.52 फीसदी तक चढ़ा है. वहीं, 3 साल के दौरान इसमें 113.95 फीसदी की तेजी आई. कंपनी का मार्केट कैप 40,804 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

Punjab & Sind Bank

पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर भी हरे निशान में कारोबार करते हुए बंद हुए. कंपनी के शेयर 2.55 फीसदी की तेजी के साथ 31.01 रुपये पर बंद हुए. 6 महीने में स्टॉक 11.79 फीसदी तक चढ़ा है. 3 साल के दौरान शेयर में 66.27 फीसदी तक की तेजी आई है. कंपनी का मार्केट कैप 22,003 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- इन 3 स्मॉलकैप कंपनियों में स्मार्ट मनी ने की एंट्री, प्रमोटर्स-FII-DIIs सब एक साथ झोंक रहे हैं पैसा; ग्रोथ का संकेत साफ

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.