WhatsApp ला रहा है Strict Account Settings, अब साइबर अटैक से अकाउंट रहेगा सेफ, अनजान कॉल्स-मैसेज होंगे ऑटो ब्लॉक
WhatsApp लगातार अपने सिक्योरिटी फीचर्स को बेहतर बना रहा है. Strict Account Settings मोड उन यूजर्स के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है जो ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर ज्यादा सतर्क रहते हैं. इसे फिलहाल iOS के बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है.
WhatsApp Strict Account Settings: अगर आप WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. कंपनी अब ऐसा फीचर लाने की तैयारी में है जो यूजर्स को साइबर अटैक और हैकिंग जैसी ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने में मदद करेगा. इस फीचर का नाम Strict Account Settings है. इसे फिलहाल iOS के बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है.
नए फीचर की झलक बीटा वर्जन में मिली
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp के iOS बीटा वर्जन में एक नया ऑप्शन Strict account settings देखा गया है. यह Privacy > Advanced सेक्शन में मौजूद है. इस फीचर को ऑन करने पर यूजर्स को Extreme protections यानी कड़े सुरक्षा उपाय मिलेंगे. यह फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए है जिन्हें हैकिंग या साइबर अटैक का खतरा ज्यादा होता है.
क्या होगा Strict Account Settings का असर?
रिपोर्ट के मुताबिक, इस मोड को ऑन करने पर कई सुरक्षा सीमाएं अपने आप लागू हो जाएंगी. इनमें अज्ञात नंबरों से आने वाले मीडिया फाइल्स और अटैचमेंट्स को ब्लॉक करना, अनजान लोगों के कॉल और मैसेज को लिमिट करना और अकाउंट सेटिंग्स में बदलाव रोकना शामिल है. कंपनी ने यह भी कहा है कि इस फीचर को ऑन करने से कॉल और मैसेज की क्वालिटी थोड़ी प्रभावित हो सकती है.
अपने आप लागू होंगी कई प्राइवेसी सेटिंग्स
रिपोर्ट के मुताबिक, Strict Mode एक्टिव होने पर WhatsApp खुद-ब-खुद कुछ और सिक्योरिटी फीचर भी ऑन कर देगा. जैसे –
- Unknown कॉलर्स को साइलेंट करना.
- सिर्फ कॉन्टैक्ट लिस्ट वाले लोगों को ही ग्रुप में जोड़ने देना.
- लिंक प्रीव्यू को बंद करना.
- टू-स्टेप वेरिफिकेशन चालू करना.
- एन्क्रिप्शन कोड बदलने पर यूज़र को अलर्ट देना.
- प्रोफाइल फोटो और पर्सनल जानकारी को अनजान नंबरों से छिपाना.
- इनमें से ज्यादातर फीचर पहले से WhatsApp में मौजूद हैं, लेकिन अब Strict Account Settings मोड इन्हें एक क्लिक में ऑटोमैटिकली एक्टिव कर देगा.
किनके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद रहेगा ये फीचर?
यह फीचर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है जो साइबर खतरे के निशाने पर रहते हैं. जैसे – पत्रकार, एक्टिविस्ट, पॉलिटिशियन या सार्वजनिक जीवन से जुड़े लोग. WhatsApp का कहना है कि यह कदम यूजर्स को फिशिंग, अकाउंट टेकओवर और दूसरे साइबर अटैक से बचाने की दिशा में अहम होगा.
फिलहाल WhatsApp ने इस फीचर की लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है. यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और इसे iOS के बाद Android यूजर्स के लिए भी लाया जा सकता है. यह कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस सिक्योरिटी अपडेट माना जा रहा है, जो यूजर्स की डिजिटल सुरक्षा को एक नए लेवल पर ले जाएगा.
इसे भी पढे़ं- डार्क वेब के जरिए बढ़ रहा साइबर क्राइम, सरकार ने दी चेतावनी, जानें कैसे होती है ठगी, ऐसे रहें सेफ
Latest Stories
डार्क वेब के जरिए बढ़ रहा साइबर क्राइम, सरकार ने दी चेतावनी, जानें कैसे होती है ठगी, ऐसे रहें सेफ
अब बटन फोन से भी होगा डिजिटल पेमेंट, NPST को मिला IOB से वॉइस बेस्ड UPI पेमेंट का ऑर्डर; जानें डिटेल
Ray-Ban और Meta के स्मार्ट ग्लास 21 नवंबर से होंगे सेल, कीमत ₹29,900; इन प्लेटफॉर्म्स पर होंगे उपलब्ध
