सोने की कीमत में हल्की गिरावट! देखें 8 नवंबर को 24 कैरेट गोल्ड का आपके शहर में क्या है भाव

8 नवंबर को देशभर में सोने के दामों में हल्की गिरावट देखी गई. आज 24 कैरेट सोना 12,201 रुपये प्रति ग्राम और चांदी 152.40 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंची. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु में जानें क्या चल रहे हैं आज के ताजा रेट.

गोल्ड बांड Image Credit: canva

जब भी बाजार या वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता बढ़ती है, तब भारतीय निवेशक सोने की ओर रुख करते हैं. 8 नवंबर को देशभर में सोने-चांदी के दामों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. शनिवार को सोने की कीमत में बीते दिन से 550 रुपये की गिरावट देखने को मिली जिसके बाद 24 कैरेट सोना 12,201 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर बना हुआ है, जबकि चांदी की कीमत 152.5 रुपये प्रति ग्राम पर दर्ज की गई है.

दिल्ली, मुंबई समेत अन्य शहरों में सोने का भाव

आज देश के अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतों में हल्का फर्क देखने को मिल रहा है. 24 कैरेट सोने का भाव 12,201 रुपये ग्राम के करीब है, जबकि 22 कैरेट सोना 500 रुपये लुढ़क कर 1,11,850 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 410 रुपये के गिरावट के साथ 91,151 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है. हालांकि, स्थानीय टैक्स और परिवहन लागत के कारण कीमतों में थोड़ा अंतर देखने को मिलता है.

शहर24 कैरेट (₹/ग्राम)22 कैरेट (₹/ग्राम)18 कैरेट (₹/ग्राम)
दिल्ली12,21611,1999,166
मुंबई12,20111,1849,151
कोलकाता12,29411,1849,151
चेन्नई12,29511,2699,399
बेंगलुरु12,20111,1849,151

सोने की कीमतों पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों कारकों का प्रभाव पड़ता है. वैश्विक स्तर पर डॉलर की मजबूती, कच्चे तेल के दाम, अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड्स और भू-राजनीतिक हालातों से भी सोने की दिशा तय होती है. वहीं, भारत में त्योहारों का मौसम और मांग में बढ़ोतरी भी इसकी कीमतों को प्रभावित करती है.

यह भी पढ़ें: HAL ने GE Aerospace से किया बड़ा सौदा, तेजस Mk1A लड़ाकू विमानों के लिए खरीदे जाएंगे 113 इंजन

आज के चांदी के भाव

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी हल्की तेजी देखी गई है. फिलहाल चांदी का भाव 152.40 रुपये प्रति ग्राम और 1 किलो चांदी का भाव 1,52,500 रुपये के आसपास है. ये कीमत बीते दिन के समान है. कुछ दक्षिणी शहरों जैसे चेन्नई में चांदी थोड़ी महंगी बिक रही है.