हेल्थ और वेलनेस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 1:5 रेशियो में होगा बंटवारा; जानें रिकॉर्ड डेट
Zydus Wellness Limited ने 1:5 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. इसके तहत 10 रुपये वाले शेयर अब पांच हिस्सों में बंटकर 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हो जाएंगे. कंपनी ने इसके लिए 18 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयरों की संख्या 6.36 करोड़ से बढ़कर 31.81 करोड़ हो जाएगी. कंपनी Glucon D, Complan, Sugar Free और Everyuth जैसे ब्रांड्स से जुड़ी है.
Zydus Wellness Limited ने अपने निवेशकों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने 1:5 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. इसका मतलब है कि अब हर 10 रुपये वाले शेयर को पांच हिस्सों में बांट दिया जाएगा और हर शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये होगी. इससे कंपनी के शेयर ज्यादा निवेशकों तक पहुंच पाएंगे और रिटेल निवेशक आसानी से इसमें भाग ले सकेंगे. बोर्ड ने इसके लिए 18 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है.
स्टॉक स्प्लिट से शेयरों की संख्या बढ़ेगी
कंपनी ने बताया कि स्टॉक स्प्लिट के बाद भी इसकी ऑथराइज्ड इक्विटी कैपिटल 100 करोड़ रुपये पर ही बनी रहेगी. फर्क सिर्फ इतना होगा कि शेयरों की संख्या 10 करोड़ से बढ़कर 50 करोड़ हो जाएगी. इसी तरह जारी और पेड अप शेयर कैपिटल 63.63 करोड़ रुपये ही रहेगा लेकिन शेयरों की संख्या 6.36 करोड़ से बढ़कर 31.81 करोड़ हो जाएगी.
विषय | विवरण |
---|---|
स्टॉक स्प्लिट | 1:5 अनुपात में, हर 10 रुपये का शेयर अब 2 रुपये फेस वैल्यू के 5 शेयरों में बंटेगा |
रिकॉर्ड डेट | 18 सितंबर 2025 |
ऑथराइज्ड इक्विटी कैपिटल | 100 करोड़ रुपये (जैसा पहले था, वैसा ही रहेगा) |
शेयरों की संख्या (पहले) | 10 करोड़ |
शेयरों की संख्या (बाद में) | 50 करोड़ |
जारी और पेड अप कैपिटल (पहले) | 63.63 करोड़ रुपये (6.36 करोड़ शेयर) |
जारी और पेड अप कैपिटल (बाद में) | 63.63 करोड़ रुपये (31.81 करोड़ शेयर) |
ऑपरेटिंग रेवेन्यू FY25 | 27,089 मिलियन रुपये |
ग्रॉस प्रॉफिट FY25 | 14,308 मिलियन रुपये |
ऑपरेटिंग इनकम FY25 | 3,510 मिलियन रुपये |
ऑपरेटिंग खर्च FY25 | 10,798 मिलियन रुपये |
शेयर प्राइस (19 अगस्त 2025) | 2018 रुपये (0.43% गिरावट) |
मार्केट कैप | 12,844 करोड़ रुपये |
52 हफ्तों का हाई / लो | 2343 रुपये / 1493 रुपये |
निवेशकों को रिटर्न (3 साल) | 888% |
प्रमुख ब्रांड्स | Glucon D, Complan, Sugar Free, Everyuth, Nycil |
कैसा है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
Zydus Wellness Limited ने वित्त वर्ष 2025 में मजबूत प्रदर्शन किया है. कंपनी की ऑपरेटिंग रेवेन्यू 27,089 मिलियन रुपये रही जो FY24 के 23,278 मिलियन रुपये और FY23 के 22,548 मिलियन रुपये से अधिक है. कंपनी का ग्रॉस प्रॉफिट FY25 में 14,308 मिलियन रुपये रहा जबकि FY24 में 11,894 मिलियन रुपये और FY23 में 10,955 मिलियन रुपये था. ऑपरेटिंग इनकम FY25 में 3,510 मिलियन रुपये रही जो पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर है जबकि ऑपरेटिंग खर्च 10,798 मिलियन रुपये रहे.
कैसा है शेयरों का प्रदर्शन
Zydus Wellness Ltd का शेयर 19 अगस्त को 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 2018 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 12,844 करोड़ रुपये है. इसके 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 2343 रुपये और निचला स्तर 1493 रुपये रहा है. कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल में 24 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें – इस शेयर में रिकवरी शुरु, 5 साल में 2000% रिटर्न; क्या स्टॉक बनेगा लंबी रेस का घोड़ा? भारी छूट पर कर रहा ट्रेड
क्या है कंपनी का कारोबार
Zydus Wellness एक हेल्थ और वेलनेस कंपनी है जो डेवलपमेंट से लेकर प्रोडक्शन मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन तक पूरे चेन में काम करती है. कंपनी का कारोबार मुख्य रूप से दो हिस्सों में बंटा है. पहला फूड एंड न्यूट्रिशन जिसमें Glucon D Complan और Sugar Free जैसे ब्रांड आते हैं. दूसरा पर्सनल केयर जिसमें Everyuth स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और Nycil Prickly Heat Powder शामिल हैं.