IPO बूम से 5 नए स्टार्टअप फाउंडर बने अरबपति, ₹27000 करोड़ की थी लिस्टिंग, PW और Lenskart के मालिक आगे
भारतीय स्टार्टअप जगत में इस साल कुछ ऐसा हुआ है जिसने निवेशकों और उद्यमियों दोनों का ध्यान खींचा है. शेयर बाजार की हलचल और नई लिस्टिंग्स ने कई चेहरों को चर्चा में ला दिया है. यह बदलाव भारत के बदलते स्टार्टअप परिदृश्य की ओर इशारा करता है.
भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए 2025 एक खास साल बनता दिख रहा है. IPO बाजार की तेजी ने न सिर्फ निवेशकों को मौके दिए हैं, बल्कि कई युवा स्टार्टअप फाउंडर्स को अरबपतियों की कतार में भी खड़ा कर दिया है. शेयर बाजार में मजबूत लिस्टिंग और बढ़ती वैल्यूएशन के चलते कुछ जानी-पहचानी स्टार्टअप कंपनियों के प्रमोटर्स की नेटवर्थ अब 1 अरब डॉलर के पार पहुंच चुकी है. यह ट्रेंड दिखाता है कि भारत का स्टार्टअप सफर अब नए मुकाम पर पहुंच रहा है.
IPO बूम से बने नए अरबपति
2025 के आईपीओ बूम ने अब तक पांच नए स्टार्टअप अरबपति तैयार किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल अब तक छह स्टार्टअप कंपनियां मिलकर करीब 27,081 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं. इन कंपनियों की लिस्टिंग ने फाउंडर्स की संपत्ति में बड़ा उछाल लाया है और उन्हें ग्लोबल लेवल पर पहचान दिलाई है.
PhysicsWallah और Lenskart के फाउंडर्स आगे
एडटेक कंपनी PhysicsWallah के को-फाउंडर्स Alakh Pandey और Prateek Boob दोनों की नेटवर्थ करीब 1.5 अरब डॉलर आंकी गई है. कंपनी में दोनों की हिस्सेदारी 36.15-36.15 फीसदी है. आईपीओ के बाद PhysicsWallah के शेयरों ने करीब 32 फीसदी की मजबूती दिखाई, जिससे उनकी संपत्ति तेजी से बढ़ी.
आईवियर ब्रांड Lenskart के फाउंडर Peyush Bansal और उनके परिवार की नेटवर्थ भी करीब 1.5 अरब डॉलर पहुंच गई है. परिवार के पास कंपनी में लगभग 17.41 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं निवेश प्लेटफॉर्म Groww के फाउंडर Lalit Keshre की नेटवर्थ करीब 1.01 अरब डॉलर आंकी गई है, जिनकी हिस्सेदारी करीब 8.87 फीसदी है.
ई-कॉमर्स स्टार्टअप Meesho के फाउंडर Vidit Aatrey की नेटवर्थ भी 1.01 अरब डॉलर के आसपास पहुंच गई है. कंपनी में उनकी हिस्सेदारी करीब 10.12 फीसदी है.
स्टार्टअप इंडिया की बदलती तस्वीर
इन आंकड़ों से साफ है कि आईपीओ बाजार की मजबूती और निवेशकों का भरोसा भारतीय स्टार्टअप्स को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है. 2025 का यह ट्रेंड आने वाले समय में और ज्यादा स्टार्टअप फाउंडर्स को अरबपति क्लब में शामिल कर सकता है.