प्ले स्कूल खोलने का मौका, मात्र 15 लाख में फ्रेंचाइजी; इन शहरों में बना सकेंगे बचपन स्कूल
अगर आप दिल्ली-एनसीआर में प्री-स्कूल खोलने की योजना बना रहे हैं, तो बचपन प्ले स्कूल की फ्रेंचाइजी एक अच्छा मौका हो सकती है. ग्रुप बिना रॉयल्टी चार्ज के फ्रेंचाइजी ऑफर कर रहा है, जिसकी लागत करीब 12–15 लाख रुपये है. संचालन और पाठ्यक्रम में भी सहयोग मिलेगा. यह ब्रांड भारत और नेपाल में पहले से ही 1200+ स्कूल चला रहा है.
Bachpan Play School Franchise: अगर आप दिल्ली-NCR में अपना स्कूल खोलने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है. बचपन प्ले स्कूल इस समय दिल्ली-एनसीआर में अपनी फ्रेंचाइजी दे रहा है. ग्रुप ने दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और बुलंदशहर के लिए विज्ञापन दिया है, जिसके अनुसार शुरुआत में स्कूल प्ले लेवल से शुरू होगा, लेकिन बाद में इसे 10–12 क्लास तक अपग्रेड किया जा सकता है. इस फ्रेंचाइजी के लिए ग्रुप कोई रॉयल्टी शुल्क नहीं लेगा. इसके अलावा, फ्रेंचाइजी लेने वाले को पाठ्यक्रम और संचालन में भी सहायता दी जाएगी.
कितनी आएगी लागत?
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, फ्रेंचाइजी लेने में 12 से 15 लाख रुपये का खर्च आएगा. इसके लिए कम से कम 200 वर्ग मीटर जगह जरूरी है. हालांकि, फ्रेंचाइजी लेने वाले को इससे अधिक खर्च करना पड़ सकता है क्योंकि स्कूल निर्माण और ऑपरेशनल कॉस्ट इसमें शामिल नहीं है. यह खर्च फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति या संस्था को ही उठाना होगा.
कितना बड़ा है बचपन ग्रुप?
बचपन प्ले स्कूल 1200 से अधिक स्कूलों का एक नेटवर्क है, जो भारत और नेपाल के 400 से अधिक शहरों में फैला हुआ है. इसमें 2 लाख से भी अधिक छात्र वर्तमान में पढ़ रहे हैं. यह ग्रुप भारत के 25 राज्यों में सक्रिय है. 2004 में शुरू हुए इस ग्रुप की शुरूआत हुई थी. इसके बाद से यह लगातार अपना विस्तार कर रहा है.
ये भी पढ़ें – कौन बनाता है नीले रंग वाला ड्रम? ये टुकड़ा बना देता है फौलाद, कलर के पीछे है खास वजह
फ्रेंचाइजी लेने के लिए क्या करें?
जो लोग फ्रेंचाइजी लेने के इच्छुक हैं, वे 7290047000 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप franchise@bachpanglobal.com पर मेल भी कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए www.bachpanglobal.com पर विज़िट करें. प्ले स्कूल अब केवल मेट्रो सिटी तक सीमित नहीं रह गए हैं. अब टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी प्ले स्कूल की डिमांड बढ़ रही है. ऐसे में अगर आपके पास थोड़ा भी स्पेस है तो प्ले स्कूल का बिजनेस करना आसान हो जाता है. साथ ही इसकी ऑपरेशनल लागत भी बहुत ज्यादा नहीं होती है. इसे देखते हुए कम पैसे में बिजनेस शुरू किया जा सकता है.