कम बजट में है बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश? ये हैं 30 हजार तक के रेंज में बेस्ट ऑप्शन
अगर आपने भी नया स्मार्ट फोन लेने का मन बना लिया है और आप ऑनलाइन ये सर्च कर रहे हैं कि भई कौन सा स्मार्टफोन लें तो यहां हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे. अब बाजार में ढेरों फोन हैं जो 30 हजार तक के रेंज में पड़ते हैं…ऐसे में हमने आपके लिए 5 ऐसे स्मार्टफोन शॉर्टलिस्ट किए हैं जो हैंग की समस्या को लगभग जीरो कर देंगे, स्टोरेज की झंझट भी खत्म और कैमरा तो भई माशाअल्लाह होगा.
अगर आपने भी नया स्मार्ट फोन लेने का मन बना लिया है और आप ऑनलाइन ये सर्च कर रहे हैं कि भाई कौन सा स्मार्टफोन लें तो यहां हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे. मोबाइल फोन को रिव्यू करने वाले लगभग हर टेक एक्सपर्ट का मानना है कि फोन का बजट 20 हजार के ऊपर है तो ठीक है और 25 हजार के ऊपर है तो और भी शानदार हैं, मतलब अगर आप 25 से 30 हजार तक का फोन लेने का प्लान करते हैं तो मान कर चलिए आपको एक अच्छी क्वालिटी का ही फोन मिलेगा. लेकिन अब बाजार में ढेरों फोन हैं जो इस रेंज में पड़ते हैं…ऐसे में हमने आपके लिए 5 ऐसे स्मार्टफोन शॉर्टलिस्ट किए हैं जो हैंग की समस्या को लगभग जीरो कर देंगे, स्टोरेज की झंझट भी खत्म और कैमरा तो भई माशाअल्लाह होगा.
Moto Edge60 Pro
तो हमारी लिस्ट का सबसे पहला स्मार्टफोन है Moto Edge 60 Pro. Lenovo कंपनी का फोन है, ब्रैंड को आप सब जानते ही हैं जो है Motorola. इसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. ये स्मार्टफोन परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी के मामले में प्रीमियम फीचर्स से लैस है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है. इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का क्वाड-कर्ल्ड Super HD POLED डिस्प्ले मिल जाता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है इसमें 50MP OIS प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 10MP टेलीफोटो लेंस है और सेल्फी के लिए फ्रंट में 50MP कैमरा दिया गया है. कंपनी ने इसमें 6000mAh की बैटरी दी है जो 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. प्राइस कि बात करें तो 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट को 29,999 रुपये में खरीद सकते है. मजेदार बात यह है कि आप इस स्मार्टफोन को पहली सेल में 5% के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं. ये डिस्काउंट आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से मिलेगा.
Nothing Phone 3A
अगला फोन है नथिंग Phone 3A. अगर आप एक बेसिक यूजर हो, आप गेंमिग बैगारा नहीं करते हो. आपको इतना रॉ परफॉर्मेंस नहीं चाहिए, क्लीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस चाहिए और कैमरा कैपेबल होना चाहिए तो ये आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन रहेगा. इसमें आपको अच्छा डिस्प्ले मिल जाता है और डेली यूज के लिए स्मार्टफोन बेस्ट रहेगा. लेकिन..लेकिन… लेकिन इस स्मार्टफोन में आपको बॉक्स में चार्जर नहीं मिलने वाला है. हालांकि अब लगभग सारे ही स्मार्टफोन कंपनी अपने बॉक्स में चार्जर इंक्लूड नहीं करते है. Nothing Phone (3a) Pro के बैक पैनल पर गोलाकार मॉड्यूल में कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं. इसमें लगी LED लाइट्स से नोटिफिकेशंस और अलर्ट्स की जानकारी मिल जाती है. इस डिवाइस में ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के अलावा 50MP सेल्फी कैमरा और 50MPट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई जो सफिशियंट होती है. 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज की कीमत 24, 999 रुपए है.
Neo 10R
अब चलते हैं इस प्राइस सेग्मेंट के तीसरे फोन की ओर….. आप में से कई लोगों को गेमिंग पसंद होगी. उनके लिए ये स्मार्टफोन बेस्ट साबित हो सकता है. इसके लिए Neo 10R काफी बेहतरीन होगा. इसके अंदर आपको 6400 MAh की बैटरी देखने को मिलेगी, ये काफी है. इसकी एक अच्छी बात ये है कि इसमें आपको बॉक्स में चार्जर मिल जाता है जो 80 वाट का चार्जिंग सपोर्ट करता है. जो ठीक-ठीक सा है. अगर कमी ढूंढने जाए तो इसका सॉफ्टवेयर जो है वो शायद आपको उतना अच्छा नहीं लगेगा. अगेन ये भी ठीक ठाक ही है. Neo 10R में मून-नाइट टाइटेनियम डिजाइन मिलने वाला है. फोन में 1.54mm साइड बेजल्स देखने को मिलते हैं. इसमें IR ब्लास्टर भी मिल रहा है. फोन को दो वैरिएंट में लाया गया है. Neo 10R के 8+128GB वैरिएंट की कीमत 26 हजार 999 रुपए है. जबकि 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपए है. जबकि 12GB+256GB वैरिएंट के लिए 30,999 रुपए खर्च करने होंगे.
Samsung A55
आगे बढ़ते है अपने अगले फोन की तरफ…आप भी सोच रहे होंगे भाई अब तक Samsung का नाम कैसे नहीं आया है. तो बता दें कि पिछले साल ही Samsung ने इस रेंज में Samsung A55 को लॉन्च किया था. ये भी यार फिलहाल 25 से ₹26000 के बजट में मिल रहा है… तो अगर आप Samsung के फैन हैं तो ये आपके लिए काफी सही चॉइस हो सकती है. इस स्मार्टफोन में 6.6-inch का डिस्प्ले दिया है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. ऐसे में यह इस प्राइस सेगमेंट में आने वाले दूसरे फोन की तुलना में थोड़ा छोटा नजर आ सकता है. इसमें 12GB Ram और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है. हां अगर आप ज्यादा हैवी गेमर्स हैं तो जरा सोच कर ही लीजिएगा. क्योंकि ज्यादा देर तक गेम खेलने पर ये गर्म हो जाता है. लेकिन डेली टास्क में ये एकदम मक्खन की तरह परफॉर्म करेगा. इस स्मार्टफोन में आपको 3 रियर कैमरा मिल जाएंगे. जो 50, 12 औप 5 मेगापिक्सल है. वहीं फ्रॉंट कैमरा 32 मेगा पिक्सल है.
OnePlus 12R
और कई लोग oneplus के भी फैन हैं. अगर इसका फोन लेना है एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं -OnePlus 12R. इसमें सुपर कैमरा क्वालिटी वाला Sony का 50MP कैमरा है. इसके साथ फोन में 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. फोन में सेल्फी के 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. डिस्प्ले की बात करें तो वनप्लस का यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है इसमें 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले है. यह डिस्प्ले डॉल्बी विजन, HDR10+ को सपोर्ट करती है. फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है. बात करें रैम और स्टोरेज की तो फोन को 16GB तक रैम और 256GB तक के स्टोरेज के साथ आता है. इसके प्राइस कि बात करें तो आयरन ग्रे कलर 256 जीबी स्टोरेज के लिए आपको तकरीबन 31 हजार रुपए चुकाने होंगे.