सुपर गप्पी विमान है या दैत्य? जिसके अंदर समा जाते हैं कई जहाज और रॉकेट; जानें कहां होता है इस्तेमाल
सुपर गप्पी एक विशाल टर्बोप्रॉप मालवाहक विमान है, जिसे NASA की जरूरतों के लिए 1960 के दशक में Aero Spacelines द्वारा विकसित किया गया था. इसका डिजाइन अनोखा है, जिसमें विशाल पेटनुमा ढांचा है. इसका कार्गो कम्पार्टमेंट इतना बड़ा है कि इसमें एक पूरा Airbus A300 का धड़ समा सकता है. इसकी पेलोड क्षमता लगभग 24 टन है, जिससे यह Airbus के लिए विमान भागों को यूरोप में लाने में सहायक है .

Super Guppy: जब भी विशाल आकार के मालवाहक विमानों की बात होती है, तो एक नाम हमेशा सामने आता है — सुपर गप्पी. यह सिर्फ एक विमान नहीं है, बल्कि एक उड़ता हुआ कारखाना है. फ्रांस की छोटी-सी एयरलाइन Aéromaritime जब से इसे उड़ाना शुरू किया, तब से यह किसी अजूबे से कम नहीं है. सुपर गप्पी आज भी सेवा में है और एविएशन के इतिहास में इसका नाम खास दर्जा रखता है.
क्या है सुपर गप्पी?
सुपर गप्पी एक खास तरह का टर्बोप्रॉप मालवाहक विमान है, जिसे NASA की जरूरतों के लिए 1960 के दशक में अमेरिका की कंपनी Aero Spacelines ने विकसित किया था. इसका डिजाइन इतना अनोखा है कि पहली नजर में ही यह सामान्य विमानों से बिल्कुल अलग दिखता है. इसका सबसे खास पहलू है इसका विशाल पेटनुमा ढांचा, जिसे “bulbous fuselage” कहा जाता है.
कितना बड़ा है सुपर गप्पी?
सुपर गप्पी विमान की लंबाई 43.84 मीटर और पंखों की चौड़ाई 47.63 मीटर है. इसकी ऊंचाई लगभग 15 मीटर है, जो एक चार मंजिला इमारत के बराबर है. लेकिन इसकी सबसे खास बात है इसका कार्गो कम्पार्टमेंट , जिसकी डायामीटर 7.6 मीटर और लंबाई लगभग 28 मीटर है. इसमें आसानी से एक पूरा Airbus A300 का धड़ (fuselage) फिट हो सकता है. यह आम मालवाहक विमानों की तुलना में तीन गुना अधिक जगह देता है.
ये भी पढ़ें- कौन बनाता है आकाश मिसाइल, जिसने ऑपरेशन सिंदूर में पाक के नाक में किया दम, दुनिया बोली ‘जय हो’
कितनी चीजें ले जा सकता है?
सुपर गप्पी की कुल पेलोड क्षमता लगभग 24 टन है. यानी यह एक बार में एक Airbus विमान का मुख्य ढांचा, दो ट्रकों के बराबर भारी इंजीनियरिंग मशीनें या 100 से ज्यादा कार्गो क्रेट्स आसानी से ले जा सकता है.
यह विमान खास तौर पर Airbus के लिए Toulouse स्थित संयंत्र में विमान भागों को यूरोप के अलग-अलग हिस्सों से लाने के लिए बनाया गया है. यह हफ्ते में 5 दिन उड़ान भरता है, जिससे A300 और A310 विमानों का निर्माण समय पर हो पाता है.
Latest Stories

14 मई से बहाल होगी जम्मू-कश्मीर और पंजाब रूट्स की हवाई सर्विस, इंडिगो और स्पाइसजेट ने किया ऐलान

Gold Rate: बाजार के गिरते ही चमक उठा सोना, एक दिन में इतना बढ़ गया भाव

6 वर्ष के निचले स्तर पर महंगाई, अप्रैल में 3.16 फीसदी रही, ब्याज दर में कटौती की उम्मीद बढ़ी
