Samsung Galaxy S25 Edge: लॉन्च हुआ 200MP कैमरे से लैस सैमसंग का स्लिमेस्ट स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
सैमसंग ने मंगलवार को अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 एज को लॉन्च कर दिया है. यह फोन बहुत पतला है. यह सिर्फ 5.8 मिलीमीटर मोटा और 163 ग्राम वजनी है. यह बाजार में सबसे पतले फोनों में से एक है. इसकी कीमत 1,099 डॉलर से शुरू होती है और यह 30 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Samsung Galaxy S25 Edge: सैमसंग ने मंगलवार को अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 एज को लॉन्च कर दिया है. यह फोन बहुत पतला है. यह सिर्फ 5.8 मिलीमीटर मोटा और 163 ग्राम वजनी है. यह बाजार में सबसे पतले फोनों में से एक है. इसकी कीमत 1,099 डॉलर से शुरू होती है और यह 30 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. सैमसंग ने जनवरी में अपने S25 सीरीज के फोन लॉन्च किए थे. आमतौर पर कंपनी साल के बीच में फोल्डेबल फोन लॉन्च करती है. फिलहाल ये स्मार्टफोन चीन और कोरिया में लॉन्च किया गया है. सैमसंग गैलेक्सी S25 एज (12GB रैम, 256GB स्टोरेज) की कीमत भारत में लगभग 1 लाख 10 हजार रुपये हो सकती है.
डुअल कैमरा सिस्टम
पिछले महीने सैमसंग ने बताया कि S25 सीरीज की मजबूत बिक्री के कारण उनकी मोबाइल डिवीजन की इनकम और मुनाफा बढ़ा है. पतले फोन आजकल स्मार्टफोन कंपनियों का नया शौक बन गए हैं. लोग ऐसे फोन चाहते हैं जो फ्लैगशिप अनुभव दें. S25 एज का डिस्प्ले 6.7 इंच का है. यह गैलेक्सी S25+ जितना बड़ा है. लेकिन यह अधिक पतला और हल्का है. इसमें डुअल कैमरा सिस्टम और सैमसंग की नवीनतम AI सुविधाएं भी हैं.
विशेषता सैमसंग गैलेक्सी S25 एज मोटाई 5.8 मिमी वजन 163 ग्राम डिस्प्ले 6.7-इंच डायनामिक AMOLED 2X, QHD+, 120Hz प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी रैम 12 GB कैमरा (पीछे) 200 MP मेन + 12 MP अल्ट्रावाइड कैमरा (आगे) 12 MP सेल्फी बैटरी 3900 mAh, 25W फास्ट चार्जिंग सॉफ्टवेयर OneUI 7 (एंड्रॉयड 15) अन्य गैलेक्सी AI, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2
मजबूत और सुरक्षित
यह फोन टाइटेनियम फ्रेम से बना है. यह इसे बहुत मजबूत बनाता है. सामने की स्क्रीन पर कॉर्निंग, गोरिल्ला, ग्लास सिरेमिक 2 और पीछे कॉर्निंग, गोरिल्ला, ग्लास विक्टस 2 है. यह इसे खरोंच और टूटने से बचाता है. IP68रेटिंग के साथ, यह पानी और धूल से भी सुरक्षित है. इसमें 200 MP का मेन कैमरा है. यह दिन हो या रात, शानदार फोटो लेता है. 12 MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ आप दूर की चीजें भी साफ कैप्चर कर सकते हैं. AI प्रोविजुअल इंजन रंग और डिटेल को और बेहतर बनाता है.
वीडियो और ऑडियो
ऑडियो इरेजर से आप वीडियो में अनचाहे शोर जैसे हवा या भीड़ की आवाज हटा सकते हैं. ऑटो ट्रिम फीचर AI की मदद से आपके वीडियो को छोटे, शानदार क्लिप्स में बदल देता है. स्नैपड्रैगन 8 एलीट मोबाइल प्लेटफॉर्म इस फोन को बहुत तेज बनाता है. गेमिंग के लिए रियल-टाइम रे ट्रेसिंग और वुल्कन ऑप्टिमाइजेशन के साथ गेम्स स्मूथ चलते हैं. mDNIe टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन की वजह से बैटरी लंबे समय तक चलती है.