बाजार टूटा तो क्‍या? ड्रोन बनाने वाली इन कंपनियों के स्‍टॉक्‍स उछले, कुछ में लगा अपर सर्किट तो कईयों में तेजी

कल की तूफानी तेजी के बाद आज बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली. कंडीशन ऐसे बिगड़ा कि सेंसेक्स 1,100 अंक से ज्यादा टूट गया, लेकिन एक बात जो मजे की रही ये वो कि इस गिरावट में भी ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी तो कुछ में अपर सर्किट लगता नजर आया.

ड्रोन स्टॉक्सम में तेजी. Image Credit: Canva

Why did drone stocks rising: 13 मई को बाजार में भारी बिकवाली देखी गई, वहीं ड्रोन बनाने वाली कंपनियों के स्टॉक्स में शानदार तेजी देखने को मिली. इस दौरान कंपनी के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा उछलते दिखे हैं. ऐसा नहीं है कि केवल आज ही इसमें तेजी देखने को मिली. इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही ड्रोन शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली थी, जिसका कारण था भारत-पाक वॉर के बीच ड्रोन का इस्तेमाल. आइए जानते हैं कि कौन-कौन से ड्रोन स्टॉक्स हैं और किनमें कितनी तेजी है?

क्यों आई तेजी?

भारत-पाक वॉर में दोनों ही ओर से ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था, जिस नाते इस सेक्टर के शेयर फोकस में आ गए. भारत ने पाकिस्तान की एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाने के लिए Harop सुसाइड ड्रोन तैनात किए हैं. इससे साफ होता है कि भारत अब पारंपरिक युद्ध की बजाय अनमैन्ड वॉर तकनीकों की ओर बढ़ रहा है. दरअसल, जब 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमला हुआ, उसके जवाब में 7 मई 2025 को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. इसमें भारत ने अपने ड्रोन का उपयोग किया. भारत ने आतंकवादी स्थलों और पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम पर हमला करने के लिए हारोप ड्रोन लॉन्च किए. इसके साथ ही पाकिस्तानी पर कड़ी नजर रखने के लिए भारत द्वारा इज़राइली हेरॉन एमके II ड्रोन भी तैनात किए गए थे.

क्यों किया जाता है ड्रोन का यूज

ड्रोन ऐसे उड़ने वाले छोटे विमान होते हैं जिनमें पायलट नहीं होता. इन्हें या तो कोई इंसान दूर से कंट्रोल करता है या ये खुद ही अपने अंदर लगे कंप्यूटर से चलते हैं. पहले भारत में ड्रोन का इस्तेमाल सिर्फ सेना के कामों के लिए होता था, लेकिन अब इसका इस्तेमाल कई तरह के कामों में होने लगा है. अब ड्रोन से दवाइयाँ, वैक्सीन, खाना, गैजेट और किराने का सामान तक पहुंचाया जा रहा है. इसके अलावा कृषि कार्यों में भी इसका उपयोग अब किया जाता है.

किन शेयरों में कितनी तेजी?

ड्रोन से जुड़े स्टॉक्सतेजी (% में)
Hindustan Aeronautics Ltd.4% से ज्यादा
Bharat Electronics Ltd.4% से ज्यादा
Larsen & Toubro Ltd.1%
Zen Technologies Ltd.5%
Paras Defence and Space Technologies Ltd.2%
Drone Destination Ltd.1.96%
RattanIndia Enterprises Ltd.4%
Info Edge (India) Ltd.5%
DCM Shriram Ltd.1%
DroneAcharya Aerial Innovations Ltd.5%
IdeaForge Technology Ltd.4% से ज्यादा
Genesys International Corporation Ltd.2% फीसदी से ज्यादा
Solar Industries India Ltd.2% से ज्यादा
Dixon Technologies (India) Ltd.2% फीसदी से ज्यादा
नोट– ऊपर लिखे शेयरों का भाव 13 मई (2: 30 बजे) को लिया गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.