सरकार ने Chrome यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी, हो जाएं सावधान; नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

CERT-In ने Windows, macOS और Linux पर पुराने Google Chrome वर्जन में पाई गई गंभीर सुरक्षा खामियों को लेकर चेतावनी जारी की है. इन कमजोरियों का हैकर्स द्वारा गलत इस्तेमाल कर Remote Code Execution, डेटा चोरी और Unauthorized System Control जैसी गतिविधियां की जा सकती हैं.

गूगल क्रोम Image Credit: Freepik.com

Google Chrome: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने साइबर अपराध को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है. राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा निगरानी संस्था ने बताया है कि Windows, macOS और Linux पर Chrome के पुराने वर्जन में कई गंभीर सुरक्षा खामियां मौजूद हैं, जिनका हैकर्स फायदा उठा सकते हैं. इन खामियों के कारण Remote Code Execution, डेटा चोरी और सिस्टम पर Unauthorized Control जैसे गंभीर खतरे उत्पन्न हो सकते हैं.

Crash की संभावना

CERT-In के अनुसार, Google Chrome के वर्जन 136.0.7103.113/.114 से पहले के वर्जन में निम्नलिखित गंभीर खामियां पाई गई हैं:

हो सकता है बड़ा नुकसान

CERT-In ने यह भी बताया है कि इनमें से एक खामी विशेष रूप से गंभीर है. इसका इस्तेमाल हमलावरों द्वारा Real-World में हमले के लिए किया जा रहा है, जिससे यह एक अत्यंत संवेदनशील खतरा बन गया है. Google Chrome में मौजूद इन कमजोरियों का लाभ उठाकर हैकर्स यूजर्स के सिस्टम पर मनमाना कोड चला सकते हैं, जिससे:

यह भी पढ़ें: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का काला चिट्ठा आया सामने, इन ऐप्स से भेजती थी जानकारी; क्या है नया ‘दानिश’ एंगल?

क्या करना चाहिए

अच्छी खबर यह है कि CERT-In ने बताया है कि डेस्कटॉप के लिए Google Chrome के नए वर्जन में इन कमजोरियों को ठीक कर दिया गया है. इसलिए, साइबर सुरक्षा एजेंसी ने सभी यूजर्स और संगठनों से आग्रह किया है कि वे अपने Google Chrome ब्राउजर को तुरंत अपडेट करें. Chrome ब्राउजर अपडेट करने की प्रक्रिया: