WhatsApp पर आया नया अपडेट, यूजर्स को मिलेंगे ये खास फीचर्स

WhatsApp ने Windows बीटा ऐप के लिए नया इंटरफेस, चैनल्स और कम्युनिटीज के साथ एक फीचर्स रोल आउट किया है. इस अपडेट में Channels टैब, Communities सेक्शन और मोबाइल के साथ सिंक्रोनाइजेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं. WhatsApp Web जैसे डिजाइन को अब Windows ऐप पर भी अनुभव किया जा सकता है.

व्हाट्सएप Image Credit: money9live.com

WhatsApp update: व्हाट्सएप ने अपने विंडोज बीटा ऐप यूजर्स के लिए एक नया और बेहतर अनुभव देना शुरू कर दिया है. इस अपडेट में नया इंटरफेस, चैनल्स और कम्युनिटीज जैसी नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं. यह अपडेट 16 मई 2025 को जारी किया गया है. इससे अब विंडोज ऐप में भी WhatsApp Web जैसे मॉडर्न डिजाइन और फीचर्स मिलेंगे. पहले ये सुविधाएं सिर्फ मोबाइल और मैक यूजर्स को ही मिलती थीं.

नया क्या है इस अपडेट में?

नए अपडेट में WhatsApp Web जैसा ही नया और साफ-सुथरा डिजाइन है. अब विंडोज ऐप में “Channels” नाम से एक नया टैब और “Communities” नाम का सेक्शन जोड़ा गया है. इससे ऐप चलाना और कंटेंट मैनेज करना पहले से आसान हो गया है.

चैनल्स टैब की खास बातें

मोबाइल और विंडोज ऐप में बेहतर तालमेल

कम्युनिटीज सेक्शन में क्या बदला

यह भी पढ़ें: Crypto तक सीमित नहीं ब्लॉकचेन, सोलर एनर्जी से लेकर रिटेल लॉजिस्टिक्स तक में हो रही इस्तेमाल

फिलहाल किन्हें मिलेगा ये अपडेट