WhatsApp पर आया नया अपडेट, यूजर्स को मिलेंगे ये खास फीचर्स
WhatsApp ने Windows बीटा ऐप के लिए नया इंटरफेस, चैनल्स और कम्युनिटीज के साथ एक फीचर्स रोल आउट किया है. इस अपडेट में Channels टैब, Communities सेक्शन और मोबाइल के साथ सिंक्रोनाइजेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं. WhatsApp Web जैसे डिजाइन को अब Windows ऐप पर भी अनुभव किया जा सकता है.

व्हाट्सएप
Image Credit: money9live.com
WhatsApp update: व्हाट्सएप ने अपने विंडोज बीटा ऐप यूजर्स के लिए एक नया और बेहतर अनुभव देना शुरू कर दिया है. इस अपडेट में नया इंटरफेस, चैनल्स और कम्युनिटीज जैसी नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं. यह अपडेट 16 मई 2025 को जारी किया गया है. इससे अब विंडोज ऐप में भी WhatsApp Web जैसे मॉडर्न डिजाइन और फीचर्स मिलेंगे. पहले ये सुविधाएं सिर्फ मोबाइल और मैक यूजर्स को ही मिलती थीं.
नया क्या है इस अपडेट में?
नए अपडेट में WhatsApp Web जैसा ही नया और साफ-सुथरा डिजाइन है. अब विंडोज ऐप में “Channels” नाम से एक नया टैब और “Communities” नाम का सेक्शन जोड़ा गया है. इससे ऐप चलाना और कंटेंट मैनेज करना पहले से आसान हो गया है.
चैनल्स टैब की खास बातें
- यूजर्स अब विंडोज ऐप में ही चैनल्स को ब्राउज, फॉलो और देख सकते हैं.
- एक नई चैनल डायरेक्टरी भी दी गई है, जिसमें चैनल्स को अलग-अलग रुचियों के आधार पर बांटा गया है.
- यह सुविधा अब Mac और Windows दोनों पर उपलब्ध है, जिससे एक जैसा अनुभव मिल सके.
मोबाइल और विंडोज ऐप में बेहतर तालमेल
- जो चैनल्स आप अपने मोबाइल ऐप पर फॉलो करते हैं, वे विंडोज ऐप में भी खुद-ब-खुद दिखेंगे.
- इसी तरह, अगर आप विंडोज पर कोई चैनल फॉलो करते हैं, तो वह आपके मोबाइल ऐप पर भी दिखेगा.
- इससे दोनों डिवाइस पर एक जैसा और आसान अनुभव मिलता है.
कम्युनिटीज सेक्शन में क्या बदला
- अब विंडोज ऐप के साइड में कम्युनिटीज का एक अलग सेक्शन है.
- इससे आप अपनी सभी कम्युनिटीज को आसानी से देख और संभाल सकते हैं.
- जो ग्रुप एक्टिव हैं, उन्हें भी खास तरीके से हाइलाइट किया गया है.
यह भी पढ़ें: Crypto तक सीमित नहीं ब्लॉकचेन, सोलर एनर्जी से लेकर रिटेल लॉजिस्टिक्स तक में हो रही इस्तेमाल
फिलहाल किन्हें मिलेगा ये अपडेट
- यह नया अपडेट WhatsApp Beta for Windows वर्जन 2.2520.1.0 में शुरू किया गया है.
- अभी यह अपडेट केवल कुछ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
- आने वाले हफ्तों में यह सभी यूजर्स को मिलने लगेगा.
- आप इसे Microsoft Store से अपडेट कर सकते हैं.
Latest Stories

Crypto तक सीमित नहीं ब्लॉकचेन, सोलर एनर्जी से लेकर रिटेल लॉजिस्टिक्स तक में हो रही इस्तेमाल

एक दिन में 10000 की कमाई! ये सपना दिखा हो रही ठगी, सरकार और सोशल मीडिया कंपनियां कर रहीं अलर्ट

Vivo V50 Elite Edition हुआ लॉन्च, दमदार फीचर्स और फ्री TWS ईयरबड्स के साथ जानें क्या है खास
