Crypto तक सीमित नहीं ब्लॉकचेन, सोलर एनर्जी से लेकर रिटेल लॉजिस्टिक्स तक में हो रही इस्तेमाल
Cryptocurrency जिस टेक्नोलॉजी पर काम करती है, उसे ब्लॉकचेन कहा जाता है. यह टेक्नोलॉजी अब सिर्फ क्रिप्टोकरेंसी, स्टेबलकॉइन और NFT तक सीमित नहीं है. बल्कि, एविएशन, बैंकिंग, फाइनेंस, एनर्जी सहित तमाम क्रिटिकल इंडस्ट्रीज में काम आ रही है. जानते हैं बुनियादी तौर पर यह कैसे काम करती है?

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी एक एडवांस्ड डाटाबेस सिस्टम है, जो किसी नेटवर्क के भीतर ट्रांसपेरेंट तरीके से इन्फॉर्मेशन शेयर करने की इजाजत देता है. एक ब्लॉकचेन डाटाबेस ब्लॉक में डाटा स्टोर करता है, जो एक चेन में एक साथ जुड़े होते हैं. यह डाटा क्रोनोलॉजिकल तरीके से कंसिस्टेंट होता है, लिहाजा पूरे नेटवर्क की मंजूरी के बिना किसी डाटा को चेन से हटाया या मोडिफाई नहीं किया जा सकता है.
क्यों खास है ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी?
पारंपरिक डाटाबेस टेक्नोलॉजी कई तरह की चुनौतियां हैं. खासतौर पर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड करने के लिहाज से समस्याएं आती हैं. मिसाल के तौर पर अगर किसी को प्रॉपर्टी बेचनी है, तो पहले पैसा ट्रांसफर होता है, उसके बाद प्रॉपर्टी की ऑनरशिप ट्रांसफर होती है. व्यक्तिगत तौर पर इस तरह के ट्रांजैक्शन में खरीदने वाला और बेचने वाले इन ट्रांजैक्शन को देख सकते हैं. लेकिन, इन्हें वैरिफाई नहीं कर सकते हैं. ऐसे में कोई भी पक्ष इस बात से मुकर सकता है कि उसे रकम नहीं मिली है. बाद में इसका समाधान केवल कानूनी उपायों से किया जा सकता है. ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की मदद से जो ट्रांजैक्शन होते हैं, उनमें इस तरह के विवादों की गुंजाइश नहीं होती है. यहां, रियल टाइम में दोनों पक्ष इसे वैरिफाई कर सकते हैं कि ट्रांजैक्शन हुआ है.
इन उद्योगों में हो रहा ब्लॉकचेन का इस्तेमाल?
ब्लॉकचेन एक उभरती हुई तकनीक है, जिसे विभिन्न उद्योगों में इनोवेटिव तरीके से अपनाया जा रहा है.
- एनर्जी: ऊर्जा कंपनियां ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग पीयर-टू-पीयर एजर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बनाने और रिन्युएबल एनर्जी तक पहुंच को सरल बनाने के लिए करती हैं. इसमें सोलर एनर्जी की क्राउड सोर्सिंग और युटिलिटी के लिए जो प्लेटफॉर्म बनाए जा रहे हैं, वे ब्लॉकचेन पर काम करते हैं, ताकि रियल टाइम में निष्पक्षता के साथ यह पता चल सके कि कहां एनजी का कितना जेनरेशन हो रहा है और कितनी खपत हो रही है.
- वित्तीय सेवाएं: बैंक और स्टॉक एक्सचेंज जैसे ट्रेडिशनल फाइनेंशियल सिस्टम ऑनलाइन भुगतान, खातों और बाजार को मैनेज करने के लिए ब्लॉकचेन का इस्तेमाल कर रहे हैं. मिसाल के तौर पर सिंगापुर एक्सचेंज लिमिटेड पूरे एशिया में फाइनेंशियल सेवाएं देती है, जिससे इंटर बैंकिंग ट्रांजैक्शन असान होता है.
- मीडिया और एंटरटेनमेंट: मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनियां भी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही हैं. खासतौर पर इन कंपनियों की तरफ से कॉपीराइट जैसे मसलों के लिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है. मिसाल के तौर पर जापान की सोनी म्युजिक एंटरटेनमेंट की तरफ से इस तकनीक का इस्तेमाल कर रही है.
- रिटेल उद्योग: रिटेल कंपनियों की तरफ से ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सामान के सप्लायर से बायर तक के बीच लॉजिस्टिक्स के लिए किया जा रहा है. मिसाल के तौर पर अमेजन रिटेल गुड्स के बायर्स और सप्लायर्स के बीच ट्रांसपोर्टेशन को इस तकनीक से मैनेज करती है.
Latest Stories

AI से किसकी जाएगी नौकरी? जानिए किस पर मंडरा रहा है खतरा, मिला चौंकाने वाला जवाब

Air India Plane Crash: अब अमेरिका जाएगा ब्लैक बॉक्स, जानें भारत में क्यों नहीं निकल पा रहा डाटा

कॉल सेंटर से फ्रॉड कर रहे थे साइबर अपराधी, WhatsApp- टेलीग्राम पर लोगों को इस तरह बनाते थे निशाना
