DC को रौंदकर गुजरात टाइटंस ने की प्लेऑफ में एंट्री, साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. साई सुदर्शन ने नाबाद 108 और कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 93 रन बनाते हुए पहले विकेट के लिए 205 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. इससे पहले दिल्ली की ओर से केएल राहुल ने 112 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद जीत दर्ज नहीं कर सकी.
Gujarat Titans vs Delhi Capitals: रविवार का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक रहा. आज IPL में दो मुकाबले खेले गए और दोनों ही मैच हाई-स्कोरिंग रहे. पहले मैच में जहां पंजाब ने राजस्थान को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई, वहीं दूसरे मैच में गुजरात ने दिल्ली को रौंदकर प्लेऑफ में एंट्री कर ली. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 10 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टाइटंस 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई.
केएल राहुल का शतक बेकार
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट पर 193 रन बनाए. टीम की ओर से केएल राहुल ने 65 गेंदों में नाबाद 112 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए. अभिषेक पोरेल ने 19 गेंदों में 30 रन, कप्तान अक्षर पटेल ने 25 रन, और स्टब्स ने तेजतर्रार अंदाज में 20 गेंदों पर 21 रन बनाए.
गुजरात की ओर से अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने एक-एक विकेट लिया. हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि दिल्ली का स्कोर 200 के पार जाएगा, लेकिन गुजरात की कसी हुई गेंदबाजी ने टीम को 193 रनों पर रोक दिया.
यह भी पढ़ें: पंजाब ने कटाया प्लेऑफ का टिकट, रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 10 रन से हराया
गुजरात ने बनाया नया रिकॉर्ड
194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने बिना कोई विकेट खोए 205 रन बना डाले. इस जीत के साथ गुजरात न केवल प्लेऑफ में पहुंची, बल्कि पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पर पहुंच गई. साई सुदर्शन ने गेंदबाजी में एक विकेट लेने के बाद बल्लेबाजी में भी चमक बिखेरी और 61 गेंदों में 108 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
कप्तान शुभमन गिल ने भी 53 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. एक ओर जहां सुदर्शन चौकों की बौछार कर रहे थे, वहीं गिल छक्कों से मैदान में धमाल मचा रहे थे. दिल्ली का कोई भी गेंदबाज इस अटूट ओपनिंग साझेदारी को तोड़ने में सफल नहीं हो पाया.
Latest Stories
BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नबीन, जानें कैसा रहा है उनका राजनीतिक सफर
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर बड़ा अपडेट, संसद में रेल मंत्री ने दी जानकारी, तकनीक, सुरक्षा और सुविधा पर है फोकस
दिल्ली में GRAP Stage IV लागू, AQI 400 के पार; 50% लोग करेंगे वर्क फ्रॉम होम, कंस्ट्रक्शन सहित इन चीजों पर लगा सख्त बैन
