अमेजन की सेल में मैकबुक पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट और ऑफर, आधे दाम में कर सकेंगे खरीदारी!
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में एपल मैकबुक एयर एम1 की खरीदारी आधे दाम पर की जा सकती है. जानें क्या है मैकबुक में क्या है खास और कैसे उठाया जा सकता है भारी डिस्काउंट का फायदा.

अमेजन ग्रेट इंडियन सेल में ग्राहकों को तमाम प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर मिलने वाले हैं. उसी सेल में एपल की MacBook Air M1 की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिलने वाली है जिसका फायदा ग्राहक 27 सितंबर को सेल के दौरान उठा सकते हैं.
सेल में क्या होगी कीमत?
एपल मैकबुक एयर एम1, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. स्पेस ग्रे कलर के साथ आने वाले इस मैकबुक में 13 इंच का डिस्प्ले मिलेगा. अमेजन सेल के दौरान ग्राहक इसकी खरीदारी 49,990 रुपये में कर सकते हैं. बता दें कि मैकबुक एयर एम1 की ओरिजनल कीमत 92,900 रुपये है. इसकी लॉन्चिंग नवंबर 2020 में हुई थी. हालांकि लॉन्चिंग के बाद अमेजन नॉन सेल के दौरान 22 फीसदी के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 72,990 रुपये रही थी. जबकि वर्तमान में मैकबुक की कीमत अमेजन पर 62,990 रुपये है. लेकिन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान अमेजन इसकी कीमत में 7,000 रुपये की अतिरिक्त छूट देगा जिसके बाद प्रोडक्ट की कीमत घट कर 55,990 रुपये तक हो जाएगी.
मिल सकती है अतिरिक्त छूट
ग्राहक सिलेक्टेड बैंक ऑफर का इस्तेमाल कर 3,000 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पा सकते हैं. बैंक ऑफर के बाद मैकबुक की कीमत घटकर 52,990 रुपये हो जाएगी. वहीं अमेजन प्राइम मेंबर के लिए सेल एक दिन पहले यानी 26 सितंबर से शुरू हो जाएगी. अर्ली बिड ऑफर में ग्राहक को मैकबुक पर एक्स्ट्रा 3,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है जिसके बाद इसकी कीमत 49,990 रुपये हो जाएगी. प्राइम कस्टमर को इस सेल में कई दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी.
मैकबुक एयर एम1 में क्या है खास
मैकबुक में 8 जीबी का रैम मिलेगा साथ ही उसमें 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. इसके अलावा मैकबुक में बैकलाइट मैजिक कीबोर्ड होगा. एयर के साथ 30 वाट की यूएसबी टाइप सी पावर अडैप्टर भी मिलेगा. सीपीयू प्रोसेसर की बात करें तो एपल एम 1 चिप के साथ 8 कोर सीपीयू मिलेगा जिसमें से 4 परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर होंगे.
Latest Stories

Perplexity के AI ब्राउजर कॉमेट में मिली गंभीर सुरक्षा खामी, हैकर्स चुरा सकते थे बैंक डिटेल्स और पासवर्ड; रिपोर्ट में दावा

सावधान! अब आपकी नजर ही बन सकती है हैकर्स का हथियार, आंखों की पुतली से हो रही ठगी, ऐसे रहें सेफ

9 सितंबर को लॉन्च होगा iPhone 17, कैमरा और डिजाइन में होंगे मेजर अपग्रेड, जानें क्या हो सकती है कीमत
