फेसबुक की फ्रेंडशिप में धोखाधड़ी से रहें सावधान, हो सकते हैं ट्रैफिकिंग का शिकार; ऐसे रखें खुद को सेफ

सोशल मीडिया आज हमारी जिंदगी का हिस्सा है, लेकिन इसके साथ छिपे खतरे भी कम नहीं. फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अनजान लोग दोस्ती का हाथ बढ़ाकर भरोसा जीतते हैं, लेकिन कई बार ये दोस्ती धोखा बन जाती है. कुछ लोग झूठे वादों, प्यार भरी बातों या लालच देकर मासूम लोगों को जाल में फंसाते हैं, जिससे वे मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराधों का शिकार हो सकते हैं. ऐसा ही एक मामला पश्चिम बंगाल के सुंदरबन क्षेत्र से आया है.

फेसबुक Image Credit: Canva

Cyber Crime: पश्चिम बंगाल के सुंदरबन क्षेत्र की एक 16 साल की कक्षा 10 की छात्रा के साथ हाल ही में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. एक फेसबुक फ्रेंड ने उसे बहला-फुसलाकर आंध्र प्रदेश ले गया. यह दोस्त कोई दोस्त नहीं, बल्कि एक मानव तस्कर था. यह मासूम लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था. इस घटना ने यह दिखाया कि ऑनलाइन दुनिया में छिपे खतरे हमारी असल जिंदगी को तबाह कर सकते हैं.

अनजान लड़के की फ्रेंड रिक्वेस्ट

लड़की ने बताया कि एक दिन उसे फेसबुक पर एक अनजान लड़के की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. उसने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली और दोनों में बातचीत शुरू हुई. लड़के ने बड़े प्यार से बात की और धीरे-धीरे उसका भरोसा जीत लिया. उसने लड़की को सपने दिखाए और कहा कि वह उसे बेहतर जिंदगी दे सकता है. भरोसा करके लड़की उसके साथ आंध्र प्रदेश चली गई. लेकिन वहां पहुंचने पर उसे सच्चाई पता चली कि वह तस्करी का शिकार हो चुकी थी.

ऑनलाइन दुनिया में सावधानी बहुत जरूरी

पुलिस और NGO (GGBK) ने तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने लड़की को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया और सुरक्षित उसके घर वापस लाया. अब वह अपने माता-पिता के साथ सुंदरबन में है और अपनी पढ़ाई जारी रख रही है. उसने कहा, “मैं अब ठीक हूं और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हूं.” यह घटना हमें सिखाती है कि ऑनलाइन दुनिया में सावधानी बहुत जरूरी है. इंटरनेट पर अनजान लोगों से दोस्ती करना खतरनाक हो सकता है.

ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए टिप्स

ये भी पढ़े: खराब प्रदर्शन के बावजूद इन 4 रेलवे स्टॉक्स में दिख रहा है दम, 60% डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड; ऑर्डर बुक समेत इन पर डालें नजर