₹10,000 से कम में 5G! Lava Blaze Dragon 5G में मिलेगी बड़ी बैटरी, 50MP कैमरा और स्टॉक Android 15

भारतीय कंपनी Lava ने अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन Blaze Dragon 5G लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत सिर्फ 9,999 रुपये है. इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. जानें कब और कहां से शुरू होगी इसकी बिक्री.

लावा ने लॉन्च किया नया फोन Image Credit: @lava

Lava Blaze Dragon Launched: Lava ने अपने बजट 5G स्मार्टफोन लाइनअप में नया नाम जोड़ते हुए Blaze Dragon 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. कई दिनों की टीजरबाजी के बाद कंपनी ने आखिरकार इस फोन के सभी फीचर्स, कीमत और उपलब्धता की जानकारी दे दी है. यह स्मार्टफोन खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जो पहली बार 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं या अपने पुराने 4G फोन को अपग्रेड करना चाहते हैं.

क्या है कीमत और कब शुरू होगी सेल?

कंपनी ने लावा ब्लेज ड्रैगन की कीमत 9,999 रुपये तय की है. इससे इतर लावा ने फोन के साथ लॉन्च ऑफर दिया है जिसके मुताबिक कंपनी सेल शुरू होने के पहले दिन एक्सचेंज ऑफर पर अतिरिक्त 1000 रुपये की छूट दे रही है. जिसके फोन की नई कीमत 8,999 रुपये हो जाएगी. सेल की शुरुआत 1 अगस्त से एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon पर शुरू हो जाएगी.

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Blaze Dragon 5G में आपको Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट मिलता है, जो 4nm तकनीक पर बना है. इसमें दो high-performance कोर (2.2GHz) और छह efficiency कोर (2.0GHz) दिए गए हैं, जिससे यह फोन स्मूथ परफॉर्मेंस देने में सक्षम है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 613 GPU दिया गया है जिससे आप आराम से स्ट्रीमिंग, मल्टीटास्किंग और हल्के गेमिंग का मजा ले सकते हैं.

बैटरी में कितना है दम?

Lava Blaze Dragon 5G में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है. इससे इतर, फोन को चार्ज करने के लिए 18W की फास्ट चार्जिंग (USB Type-C पोर्ट के साथ) भी दी जाती है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सामान्य इस्तेमाल में एक दिन आराम से निकाल देगी.

डिस्प्ले और डिजाइन

कैसा है कैमरा सेटअप?

फोन का रियर कैमरा 50MP के प्राइमरी कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें LED फ्लैश भी दी गई है. वहीं, फ्रंट कैमरा 8MP (सेल्फी, वीडियो कॉल, फेस अनलॉक के लिए) का है.

रैम, स्टोरेज और OS

एक नजर में फीचर्स

ये भी पढ़ें- IRCTC का बड़ा कदम! बंद किए 2.5 करोड़ से ज्यादा यूजर ID, कहीं आपका नाम भी तो नहीं