पंजाब में सेमीकंडक्टर उद्योग की दस्तक, सरकार बनाएगी मजबूत ईको-सिस्टम
तकनीक की दुनिया में भारत की पकड़ मजबूत करने की दिशा में एक राज्य ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार अब ऐसे क्षेत्र में निवेश का दावा कर रही है, जो न सिर्फ करोड़ों का उद्योग है, बल्कि आने वाले समय में युवाओं के लिए नई उम्मीद बन सकता है.
पंजाब अब सिर्फ कृषि या शिक्षा का ही नहीं, टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी एक नया केंद्र बनने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार को संकेत दिए कि राज्य सरकार सेमीकंडक्टर उद्योग को पंजाब में स्थापित करने और उसे मजबूत बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी. यह वही तकनीक है जो मोबाइल, कंप्यूटर से लेकर रक्षा और मेडिकल उपकरणों तक हर चीज का आधार बन चुकी है.
चिप से चलती है टेक्नोलॉजी की दुनिया
सेमीकंडक्टर चिप्स अब आधुनिक तकनीक की रीढ़ बन चुकी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये चिप्स लगभग हर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का जरूरी हिस्सा होती हैं. चाहे स्मार्टफोन हो, ऑटोमोबाइल्स हों या फिर डेटा सेंटर्स—इन सभी क्षेत्रों में सेमीकंडक्टर की अहम भूमिका है.
भगवंत मान ने बताया कि भारत तेजी से सेमीकंडक्टर हब के रूप में उभर रहा है, जहां फैब्रिकेशन यूनिट्स, चिप डिज़ाइन और ईडीए (इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन ऑटोमेशन) सेवाओं की क्षमताएं लगातार बढ़ रही हैं.
पंजाब के पास है बेहतर मौका
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में इस उद्योग के लिए अपार संभावनाएं हैं. यहां कुशल मानव संसाधन, अनुकूल औद्योगिक माहौल और बेहतर आधारभूत सुविधाएं मौजूद हैं, जो निवेश के लिए इसे आदर्श बनाते हैं.
उन्होंने बताया कि मोहाली और उसके आसपास एक विशेष सेमीकंडक्टर पार्क बनाने की योजना है. इससे न सिर्फ औद्योगिक विकास को बल मिलेगा, बल्कि राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे.
यह भी पढ़ें: RBI का बड़ा फैसला, कॉरपोरेट्स को बैंकिंग में नहीं मिलेगी एंट्री; इंटरेस्ट रेट पर लचीला रहेगा रुख
उद्योग को मिलेगा पूरा सहयोग
बैठक में मुख्यमंत्री ने उद्योग जगत को राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और यह पहल राज्य की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देगी. इस मौके पर उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा, उद्योग सचिव के.के. यादव, इनवेस्ट पंजाब के सीईओ अमित ढाका समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.