iPhone 17 Series: कैमरा और डिजाइन में होगा मेजर अपग्रेड, जानें भारत में कीमत और लॉन्च डिटेल्स

Apple जल्द लॉन्च करने जा रहा है अपना अगला फ्लैगशिप iPhone 17 सीरीज, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे. नए डिजाइन, दमदार कैमरा अपग्रेड और iOS 26 के साथ यह सीरीज मार्केट में धूम मचाने को तैयार है. जानें इसके बारे में

iPhone17 सीरीज को लेकर क्या है अपडेट? Image Credit: @Tv9

iPhone 17 Series Update: Apple इस साल एक बार फिर अपने नए iPhone मॉडल के साथ दुनियाभर के यूजर्स को लुभाने के लिए तैयार है. कंपनी की आगामी iPhone 17 सीरीज को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चाएं और लीक्स सामने आ रही हैं. अब माना जा रहा है कि Apple जल्द ही iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर सकता है, जिसमें कुल चार मॉडल्स- iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे.

iOS 26 और नई टेक्नोलॉजी का साथ

iPhone 17 सीरीज में Apple का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 मिलेगा, जो “लिक्विड ग्लास” डिजाइन और नई Apple Intelligence (AI) फीचर्स से लैस होगा. हालांकि Siri का पूरी तरह से AI आधारित वर्जन 2026 में लॉन्च किया जाएगा.

डिजाइन और डिस्प्ले साइज में क्या होगा नया?

iPhone 17 Pro Max का डिजाइन काफी हद तक पिछले iPhone 16 Pro Max जैसा ही होगा. फ्रंट साइड पर ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन बैक पैनल में बड़ा बदलाव होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैमरा मॉड्यूल अब एक नए होरिजेंटल स्ट्रिप में दिखाई देगा, जो फोन की पूरी चौड़ाई में फैला होगा और बॉडी के रंग से मेल खाएगा. स्क्रीन साइज इस बार भी वही रहेगा:

कैमरा सेटअप में मिलेगा बड़ा बदलाव

Apple इस बार Pro और Pro Max वेरिएंट्स में 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दे सकता है. हालांकि, इसकी वजह से ऑप्टिकल जूम रेंज 5x से घटकर 3.5x हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह बदलाव हाई रेजोल्यूशन के साथ बेहतर डिजिटल जूम एक्सपीरिएंस देने के लिए किया जा रहा है. मुमकिन है कि यह नया कैमरा 7x तक की क्लियर डिजिटल जूम कैपेसिटी देगा.

iPhone 17 की भारत, UAE और USA में संभावित कीमत

भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत करीब 79,900 रुपये हो सकती है. हालांकि Pro और Pro Max की कीमत इससे अधिक हो सकती है. अमेरिकी ट्रेड पॉलिसीज, चीन में बढ़ती निर्माण लागत और वैश्विक राजनीतिक तनाव के चलते iPhones की कीमतों में इस बार इजाफा हो सकता है.

कब हो सकती है लॉन्चिंग?

Apple आमतौर पर सितंबर में अपने नए iPhones को पेश करता है. ऐसे में संभावना है कि iPhone 17 सीरीज भी इसी महीने में लॉन्च की जाएगी. लॉन्च के कुछ हफ्तों बाद यह सीरीज भारत, अमेरिका, UAE सहित कई देशों में उपलब्ध हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- ₹10,000 से कम में 5G! Lava Blaze Dragon 5G में मिलेगी बड़ी बैटरी, 50MP कैमरा और स्टॉक Android 15