BSNL ने लॉन्च की सिम कार्ड होम डिलीवरी सर्विस, पोर्टिंग और KYC सिर्फ एक क्लिक दूर! जानें पूरी प्रक्रिया
BSNL ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सिम कार्ड की होम डिलीवरी सेवा शुरू की है. अब यूजर्स ऑनलाइन पोर्टल के जरिए नया सिम मंगवा सकते हैं या अपने मौजूदा नंबर को BSNL में पोर्ट कर सकते हैं. यह कदम BSNL को Jio, Airtel और Vi जैसी निजी कंपनियों की बराबरी में लाकर खड़ा करता है.

BSNL to Home Deliver SIM: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने मोबाइल कनेक्टिविटी को आसान बनाने और ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने के लिए एक नई पहल की है. अब BSNL की ओर से नया सिम कार्ड सीधे आपके घर तक पहुंचाया जाएगा. यानी अब सिम की खरीदारी के लिए घर से निकल कर किसी स्टोर पर जाने की जरूरत भी नहीं है. BSNL ने इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है जहां ग्राहक नया प्रीपेड या पोस्टपेड सिम मंगवा सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आप किसी अन्य नेटवर्क (जैसे Jio, Airtel या Vi) से BSNL में स्विच करना चाहते हैं, तो पोर्टिंग की सुविधा भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध है.
कैसे करें आवेदन?
- BSNL के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं.
- नया नंबर लेना है या नंबर पोर्ट करना है, यह विकल्प चुनें.
- अपना नाम, पिन कोड और एक वैकल्पिक मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- उस नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें.
- फिर ‘सेल्फ KYC’ प्रक्रिया पूरी करें.
- इसके बाद BSNL प्रतिनिधि द्वारा सिम आपके पते पर भेजा जाएगा.
BSNL ने क्यों उठाया ये कदम?
TRAI के अप्रैल 2025 के आंकड़ों के मुताबिक, BSNL ने 0.2 मिलियन कुल और 1.8 मिलियन एक्टिव यूजर्स खो दिए हैं. VLR (Visitor Location Register) भी केवल 61.4 फीसदी है, जो दर्शाता है कि कम लोग BSNL का नेटवर्क एक्टिव रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं. इस स्थिति को सुधारने और ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच बढ़ाने के लिए BSNL ने यह सेवा शुरू की है. यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी जो BSNL काउंटर तक नहीं पहुंच सकते.

अब आगे क्या?
हालांकि यह एक अच्छा और समय पर लिया गया कदम है, लेकिन इसकी सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि डिलीवरी और KYC प्रक्रिया कितनी प्रभावी और तेज होती है. फिलहाल, BSNL ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह सेवा मुफ्त होगी या इसके लिए शुल्क लिया जाएगा. अगर आप BSNL का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो अब यह पहले से कहीं ज्यादा आसान है- बस ऑनलाइन फॉर्म भरें और सिम घर मंगवाए!
Latest Stories

ई-ऑक्शन में सस्ते घर खरीदने का सोच रहे हैं आप? कहीं हो न जाएं धोखाधड़ी का शिकार; जान लें ठगों के पैंतरे

एप्पल iPhone 17 कहां है सबसे सस्ता, कहां सबसे महंगा; जानें पूरी डिटेल

साइबर ठग ने पूर्व विधायक के खाते से उड़ाए 31 लाख, धोखाधड़ी से बचने के लिए अपनाएं ये 5 आसान तरीके
