एप्पल iPhone 17 कहां है सबसे सस्ता, कहां सबसे महंगा; जानें पूरी डिटेल
Apple ने iPhone 17 सीरीज लॉन्च की है जिसकी कीमत हर देश में अलग है. अमेरिका में iPhone 17 का बेस मॉडल 799 डॉलर यानी करीब 70500 रुपये में सबसे सस्ता है, जबकि भारत में यही फोन 82900 रुपये से शुरू होकर Pro Max मॉडल में 229900 रुपये तक जाता है. जापान, हांगकांग और यूएई में कीमतें भारत से कम हैं.

iPhone 17 Price: एप्पल ने आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है और दुनिया भर में इसके खरीददारों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. लेकिन आईफोन 17 की कीमत हर देश में एक जैसी नहीं है. भारत में जहां यह सबसे महंगे स्मार्टफोन में गिना जा रहा है, वहीं अमेरिका और कुछ अन्य देशों में यह काफी सस्ता मिल रहा है. कीमतों में यह अंतर टैक्स, आयात शुल्क और करेंसी एक्सचेंज रेट की वजह से है.
iPhone 17 सीरीज में क्या नया
इस बार एप्पल ने iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च किए हैं. iPhone 17 Air को प्लस मॉडल की जगह लाया गया है. हर मॉडल अलग-अलग यूजर की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
मॉडल | भारत | अमेरिका | चीन | UAE | थाईलैंड | UK |
---|---|---|---|---|---|---|
iPhone 17 | 82,900 | 70,500 | 74,200 | 81,600 | 82,900 | 95,400 |
iPhone 17 Air | 1,19,900 | 88,200 | 99,000 | 1,03,200 | 1,10,700 | 1,19,200 |
iPhone 17 Pro | 1,34,900 | 96,900 | 1,11,400 | 1,12,800 | 1,21,900 | 1,31,200 |
अमेरिका में सबसे सस्ता iPhone 17
अमेरिका में iPhone 17 का बेस मॉडल 256GB स्टोरेज के साथ 799 डॉलर यानी करीब 70500 रुपये में मिल रहा है. यही वजह है कि यह देश आईफोन खरीदने के लिए सबसे किफायती मार्केट माना जा रहा है.
भारत में सबसे ज्यादा कीमत
भारत में iPhone 17 का बेस मॉडल 82900 रुपये से शुरू होता है और iPhone 17 Pro Max का टॉप वेरिएंट 229900 रुपये तक जाता है. यहां कीमतें आयात शुल्क और जीएसटी की वजह से ज्यादा हैं.
यूके, जापान और हांगकांग के दाम
यूके में आईफोन की शुरुआती कीमत 799 पाउंड है, जो भारत से कम है. जापान में यह लगभग 77687 रुपये और हांगकांग में 79323 रुपये से शुरू होता है. हांगकांग में टैक्स फ्री शॉपिंग की वजह से कीमत और आकर्षक हो जाती है.
क्या विदेश से iPhone खरीदना सही है
विदेश से आईफोन खरीदने पर कीमत कम पड़ सकती है लेकिन वारंटी, नेटवर्क कम्पेटिबिलिटी और कस्टम ड्यूटी जैसी बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आधिकारिक एप्पल स्टोर या अधिकृत रिटेलर से खरीदारी करना सुरक्षित रहता है. मजबूत किया है. iPhone 17 में 8 घंटे ज्यादा बैटरी बैकअप मिलता है जबकि Pro Max में 40W चार्जर से सिर्फ 20 मिनट में 50 फीसदी चार्ज किया जा सकता है. iPhone Air के साथ कंपनी ने MagSafe slim बैटरी पैक भी पेश किया है.
Latest Stories

साइबर ठग ने पूर्व विधायक के खाते से उड़ाए 31 लाख, धोखाधड़ी से बचने के लिए अपनाएं ये 5 आसान तरीके

iPhone 17 और iPhone Air से iPhone 16 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में कितना पीछे, कौन ज्यादा पैसा वसूल?

AirPods Pro 3 में मिलेगा लाइव ट्रांसलेशन, AirPods Pro 2 से कितना अलग और कितना बेहतर जानें?
