CERT-In का साइबर अलर्ट! Android 13 से 16 तक के फोन में बड़ा खतरा, डेटा चोरी और सिस्टम हैक का बढ़ा जोखिम

Android दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है, इसलिए साइबर अटैक का सबसे आसान निशाना भी बनता है. इसीलिए यूजर्स को चाहिए कि वे सुरक्षा अपडेट को नजरअंदाज न करें. CERT-In ने अलर्ट किया है.

एंड्रॉयड फोन Image Credit:

अगर आप Android फोन इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. भारत सरकार की साइबर एजेंसी CERT-In (Computer Emergency Response Team – India) ने एक हाई रिस्क सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है. इसमें चेतावनी दी गई है कि Android 13, 14, 15 और 16 वर्जन वाले स्मार्टफोन्स में गंभीर कमजोरियां पाई गई हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स यूजर डेटा चुरा सकते हैं या फोन पर पूरा कंट्रोल हासिल कर सकते हैं.

कौन-कौन से फोन हैं खतरे में?

CERT-In की रिपोर्ट के मुताबिक, इस खतरे का असर लगभग सभी बड़े ब्रांड्स के फोन पर पड़ सकता है. इसमें Samsung, OnePlus, Xiaomi, Realme, Motorola, Vivo, Oppo और Google Pixel जैसे नाम शामिल हैं. इन सभी कंपनियों के डिवाइस Android के उन्हीं वर्जन पर चलते हैं जिनमें ये खामी मिली है.

ये कमजोरियां सिर्फ सॉफ्टवेयर में नहीं, बल्कि उन हार्डवेयर कंपोनेंट्स में भी हैं जो कंपनियां Qualcomm, MediaTek, NVIDIA, Broadcom और UNISOC जैसे वेंडर्स से लेती हैं. यही वजह है कि ये खतरा स्मार्टफोन के अलावा स्मार्ट टीवी, वियरेबल्स और IoT डिवाइसेज तक फैल सकता है.

कैसे हो सकता है नुकसान ?

CERT-In ने बताया कि इन कमजोरियों का फायदा उठाकर साइबर अपराधी डिवाइस पर एडमिन एक्सेस हासिल कर सकते हैं. इसका मतलब है कि वे आपके फोन में मनचाहा ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं, निजी डेटा तक पहुंच सकते हैं या फिर सिस्टम को ही नुकसान पहुंचा सकते हैं.

इन सिक्योरिटी खामियों का जिक्र Google के नवंबर 2025 Android Security Bulletin में भी किया गया है. अगर फोन को समय पर अपडेट नहीं किया गया, तो हैकर्स पासवर्ड, बैंकिंग डेटा और क्लाउड अकाउंट्स तक पहुंच सकते हैं.

CERT-In ने क्या सलाह दी है?


CERT-In ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे तुरंत कुछ जरूरी कदम उठाएं ताकि उनका डेटा सुरक्षित रहे.

इसे भी पढ़ें- Google Chrome में आया नया ‘AI Mode’, अब iPhone और iPad यूजर्स को मिलेगा स्मार्ट सर्च एक्सपीरियंस