क्रोम ब्राउजर अब और स्मार्ट, Google ने नए AI से लैस ब्राउजिंग फीचर किए पेश; जानें क्या है नया और कैसे करें इस्तेमाल

गूगल का कहना है कि क्रोम अब सिर्फ एक ब्राउजर नहीं, बल्कि आपका स्मार्ट साथी बनेगा. यह आपकी जरूरतों को समझेगा और इंटरनेट का इस्तेमाल आसान, तेज और सुरक्षित बनाएगा. गूगल की टीम ने कहा, "हम चाहते हैं कि क्रोम आपके लिए एक ऐसा दोस्त बने, जो आपके काम को समझे और उसे बेहतर बनाए."

गूगल क्रोम Image Credit: Canva

Chrome browser: गूगल ने अपने क्रोम ब्राउजर को और बेहतर बनाने के लिए नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सुविधाओं की घोषणा की है. साल 2008 में क्रोम की शुरुआत के बाद, गूगल ने इसे तेज और सुरक्षित बनाने का लक्ष्य रखा था. अब गूगल एक कदम आगे बढ़कर क्रोम को एक स्मार्ट ब्राउजर बनाने जा रहा है. यह न सिर्फ वेबसाइट दिखाएगा, बल्कि आपके काम को आसान और सुरक्षित भी बनाएगा. गूगल का कहना है कि क्रोम अब एक ऐसा ब्राउजर बनेगा जो आपके काम को समझेगा और उसे तेजी से पूरा करने में मदद करेगा. गूगल ने इसके लिए तीन बड़े बदलाव किए हैं. आइए इन पर एक-एक करके नजर डालते है.

क्रोम में जेमिनी का तड़का

क्रोम में अब जेमिनी नाम का एक AI असिस्टेंट होगा. यह उन लोगों के लिए बहुत मददगार होगा जो इंटरनेट पर रिसर्च करते हैं. अगर आपके पास कई टैब खुले हैं, तो जेमिनी आपके सवालों के जवाब देगा, यूट्यूब वीडियो से जानकारी निकालेगा और जल्द ही यह भी बताएगा कि आपने पहले कौन-सी वेबसाइट देखी थी. यह सुविधा अभी अमेरिका में मैक और विंडोज यूजर्स के लिए उपलब्ध है. जल्द ही यह एंड्रॉइड और iOS पर भी आएगा. जेमिनी आपके गूगल डॉक्स और कैलेंडर जैसे गूगल प्रोडक्ट्स के साथ भी काम करेगा. भविष्य में यह ऑनलाइन शॉपिंग जैसे बड़े काम भी आसानी से कर सकेगा.

स्मार्ट ऑम्निबॉक्स से आसान सर्च

क्रोम का एड्रेस बार अब और स्मार्ट होगा. इसमें AI मोड होगा, जिसमें आप कॉम्प्लेक्स सवाल पूछ सकेंगे और उससे जुड़े जवाब तुरंत मिलेंगे. अगर आप कोई वेबसाइट देख रहे हैं, तो ऑम्निबॉक्स उससे जुड़े सुझाव देगा. जैसे, अगर आप मैट्रेस खरीद रहे हैं, तो यह पूछ सकता है, “वारंटी पॉलिसी क्या है?”

AI से बढ़ेगी सुरक्षा

क्रोम में AI की मदद से आपकी ऑनलाइन सुरक्षा को और मजबूत किया गया है. यह ऑटोफिल के जरिए लॉगिन डिटेल्स सुरक्षित रखेगा, नए तरह के ऑनलाइन फ्रॉड से बचाएगा, पासवर्ड लीक होने की समस्या को ठीक करेगा और अनचाहे नोटिफिकेशन को रोकेगा. गूगल का कहना है कि AI की वजह से एंड्रॉइड यूजर्स को हर दिन 3 अरब कम स्पैम नोटिफिकेशन मिल रहे हैं. ये नई सुविधाएं अभी शुरुआत हैं. गूगल क्रोम को और स्मार्ट बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है.

ये भी पढ़े: Chat GPT-Gemini को टक्कर देगा Blinkit; लॉन्च किया Blinkit-AI; जानें क्या है इसकी खासियत

Latest Stories

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बड़ी तैयारी, स्पाइक मिसाइल से लैस होंगे Heron ड्रोन; ऑपरेशन सिंदूर में दिखा चुका है जलवा

ऑनलाइन गेमिंग एक्ट ने बढ़ाई मुश्किलें, छंटनी का दौर जारी; Gameskraft ने 120 कर्मचारियों को निकाला बाहर

Post Office से मिलेंगे BSNL के SIM, गांव से लेकर शहरों तक मिलेगी सुविधा,1.65 लाख डाकघर होंगे कनेक्ट

पुराना फोन बेचने के लिए सिर्फ फैक्‍ट्री रीसेट करना काफी नहीं, डाटा हो सकता है चोरी; बेचने से पहले करें ये काम

चश्मे से ही करें मैसेज, कॉल, फोटो और म्यूजिक कंट्रोल; Meta ने लॉन्च किए स्मार्ट ग्लासेस, इतनी है कीमत

कॉल सेंटर से 5 करोड़ की ठगी, कमीशन पर बैंक अकाउंट लेकर करते थे खेल; पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार