फर्जी सिम कार्ड से धोखाधड़ी, कहीं आपके नाम पर भी तो नहीं हो रही ठगी, बचने के लिए फॉले करें ये आसान टिप्स
फर्जी सिम कार्ड के जरिए ठगी के मामले बढ़ रहे हैं. अपराधी नकली दस्तावेजों से सिम निकलवाकर लोगों के बैंक खातों से पैसे उड़ा रहे हैं. OTP चोरी और फिशिंग कॉल के जरिए यह धोखाधड़ी की जाती है. सतर्क रहें और किसी को भी अपनी निजी जानकारी ना दें. शिकायत के लिए हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें.
हाल के दिनों में फर्जी सिम कार्ड के जरिए ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. साइबर अपराधी लोगों के नाम और पहचान-पत्र की फर्जी कॉपी लगाकर नए सिम कार्ड निकलवा लेते हैं और फिर उनका इस्तेमाल धोखाधड़ी, OTP चोरी और बैंक खातों से पैसे उड़ाने में करते हैं.
कैसे होती है ये ठगी?
- फर्जी डॉक्यूमेंट से सिम एक्टिवेशन – अपराधी आधार या अन्य पहचान पत्र की नकली कॉपी लगाकर सिम कार्ड जारी कराते हैं.
- ओटीपी हासिल करना – किसी व्यक्ति के मोबाइल नंबर से जुड़ी सेवाओं (बैंक, UPI, ईमेल आदि) को रीसेट करने के लिए ओटीपी की जरूरत होती है. अपराधी फेक सिम को असली नंबर से लिंक कर लेते हैं और ओटीपी अपने पास ले आते हैं.
- बैंकिंग धोखाधड़ी – ओटीपी और पासवर्ड मिलने पर खाते से पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं.
- फर्जी कॉल/फिशिंग – कई बार अपराधी खुद को बैंक अधिकारी या सरकारी एजेंसी बताकर कॉल करते हैं और पीड़ित से जानकारी निकलवा लेते हैं.
ठगी का शिकार होने पर क्या करें?
अगर खाते से पैसे निकले हैं तो तुरंत बैंक के हेल्पलाइन नंबर या ब्रांच पर जाकर शिकायत दर्ज करें और खाते को अस्थायी रूप से फ्रीज करवाएं. अपने असली मोबाइल नंबर पर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत टेलिकॉम कंपनी से संपर्क करके सिम ब्लॉक करवाएं. भारत सरकार का पोर्टल www.cybercrime.gov.in है, जहां ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जा सकती है.
बचाव कैसे करें?
- मोबाइल नंबर पर अचानक नेटवर्क गायब हो जाए तो तुरंत जांच करें कि कहीं सिम स्वैप तो नहीं हुआ.
- ओटीपी या बैंक डिटेल किसी से भी साझा ना करें.
- आधार और पहचान पत्र की कॉपी पर हमेशा सुरक्षित रखें. किसी भी अनजान व्यक्ति को कभी भी ना दिखाएं.
- संदिग्ध कॉल, लिंक या ऐप डाउनलोड से बचें.
कहां करें शिकायत?
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड के शिकार होते हैं, तो बिना देर किए नेशनल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराएं. साथ ही आप www.cybercrime.gov.in पर भी क्राइम को रिपोर्ट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Gmail से हो रहा फर्जीवाड़ा, सरकार ने जारी की चेतावनी, जानें कैसे होती है ठगी, इन आसान टिप्स अपनाकर रहें सेफ