सावधान! OTP के बिना फ्रॉड, बैंक अकाउंट खाली करने की ठगों की नई तरकीब; बचाव के लिए करें ये काम
बिहार के मुजफ्फरपुर में साइबर ठगों ने बिना ओटीपी के एक व्यक्ति के दो बैंक खातों से 5,07,343 रुपये उड़ा लिए. साइबर ठग नए-नए तरीके अपना रहे हैं. बैंक की सुरक्षा में भी कमी हो सकती है. इसलिए, अपने पैसे और जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा सतर्क रहें.
Cyber Crime without OTP: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चौंकाने वाली साइबर ठगी की घटना सामने आई है. यहां साइबर ठगों ने बिना ओटीपी के एक व्यक्ति के दो बैंक खातों से 5,07,343 रुपये उड़ा लिए. साइबर अपराधी अब चालाक हो गए हैं. ऐसे में आइए पूरे मामले को विस्तार से जानते हैं. साथ ही हम ये भी जानेंगे कि आप इससे कैसे सावधान रह सकते हैं.
क्या है पूरा मामला?
मोहम्मद समसुल मुजफ्फरपुर के मथुरापुर पताही में रहते हैं. इनको एक अनजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को बंधन बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि उनके आधार और पैन कार्ड की जानकारी चाहिए, जिससे उनकी KYC पूरी हो सके. समसुल ने समझदारी दिखाते हुए कोई जानकारी नहीं दी और कहा कि वे बैंक जाकर KYC करेंगे. फिर भी बिना किसी ओटीपी के ठगों ने उनके खातों से कई बार में 5 लाख से ज्यादा रुपये निकाल लिए.
कैसे बचें इस ठगी से?
साइबर ठग नए-नए तरीके अपना रहे हैं. बैंक की सुरक्षा में भी कमी हो सकती है. इसलिए, अपने पैसे और जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा सतर्क रहें. अगर कुछ गलत लगे, तुरंत बैंक और पुलिस से संपर्क करें. अपनी सावधानी ही आपका सबसे बड़ा हथियार है. साइबर ठग अब ओटीपी के बिना भी ठगी कर सकते हैं. ऐसे में आपको काफी सतर्क रहनेकी जरूरत है साथ ही इन बातों का भी खास ध्यान रखना होगा.
- पर्सनल जानकारी न दें. आधार, पैन, बैंक खाता या पासवर्ड किसी को फोन या ईमेल पर न बताएं.
- कॉलर की जांच करें. अगर कोई बैंक से होने का दावा करे, तो बैंक के ऑफिशियल नंबर पर कॉल करके चेक करें.
- खाते पर नजर रखें. बैंक स्टेटमेंट चेक करते रहें और SMS/ईमेल अलर्ट ऑन रखें.
- शक हो तो तुरंत शिकायत करें. अनजान कॉल या गलत ट्रांजेक्शन दिखे, तो बैंक और साइबर पुलिस को बताएं.
- ऑनलाइन बैंकिंग के लिए मजबूत पासवर्ड और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें.
इसे भी पढ़ें- क्या है शिकागो कन्वेंशन जिसमें फंसेगा पाकिस्तान, 227 भारतीयों की जान से किया खिलवाड़