Leela Hotels IPO: आप भी लगाने वाले हैं 3500 करोड़ वाले इश्यू में दांव? निवेश से पहले जरूर जानें ये 10 बातें

लग्जरी होटल चेन "The Leela" 26 मई से शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है. Brookfield समर्थित Schloss Bangalore Ltd द्वारा संचालित यह IPO 28 मई तक खुला रहेगा. कंपनी 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है, जिसमें 2,500 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 1,000 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के रूप में आएंगे.

लीला होटल्स का आईपीओ Image Credit: @Money9live

Leela Hotels IPO: 26 मई से शुरू होने वाला सप्ताह प्राइमरी मार्केट के निवेशकों के लिए काफी बड़ा होने वाला है. इस दौरान कई कंपनियों का आईपीओ आने वाला है. उसी कड़ी में लग्जरी होटल चेन “The Leela” भी शेयर बाजार में कदम रखने वाली है. कंपनी का आईपीओ सोमवार, 26 मई को खुलने वाला है और 28 मई को बंद हो जाएगा. निवेशकों को इन तीन दिनों में ही आईपीओ में दांव लगाना होगा. इस कंपनी का संचालन Schloss Bangalore Ltd करती है जो खुद Brookfield की समर्थित कंपनी है. इस खास आईपीओ को लेकर निवेशकों के अंदर काफी दिलचस्पी है. इसका GMP भी अच्छी लिस्टिंग का संकेत दे रहा है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने का सोच रहे हैं तब आपको इससे जुड़ी कुछ बातें मालूम होनी चाहिए.

कंपनी के बारे में

Schloss Bangalore देशभर में “The Leela Palaces, Hotels and Resorts” ब्रांड के तहत 12 ऑपरेशनल होटल्स का संचालन करती है. इनमें कुल 3,382 कमरे हैं. ये होटल भारत के लगभग 10 बड़े शहरों में मौजूद हैं. अब हम आपको इससे जुड़ी 10 प्रमुख बातें बताने वाले हैं जिसके आधार पर आप अपने दांव लगाने के निर्णय को सही अंजाम तक पहुंचा पाएंगे.

IPO से जुड़ी 10 प्रमुख बातें

  1. इश्यू की तारीख
    IPO 26 मई को खुलेगा और 28 मई को बंद होगा. निवेशकों को तीन दिन तक आवेदन का मौका मिलेगा.
  2. शेयर कीमत और लॉट साइज
    IPO के लिए प्राइस बैंड 413 रुपये से 435 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशकों को कम से कम एक लॉट यानी 34 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा. यानी निवेशकों को कम से कम 14,042 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
  3. क्या है ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) का इशारा?
    25 मई की शाम, 07:47 मिनट तक, लीला होटल्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम 18 रुपये प्रति शेयर था. इसका मतलब है कि शेयर की लिस्टिंग 4.14 फीसदी की बढ़त के साथ 435 रुपये की जगह तकरीबन 453 रुपये पर हो सकती है.
  4. कैसे आएंगे IPO के पैसे?
    कंपनी इस IPO के जरिए लगभग 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसमें 2,500 करोड़ रुपये नए शेयरों के जरिए और 1,000 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत आएंगे.
  5. कब होगी लिस्टिंग?
    चित्तौड़गढ़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, IPO का आवंटन 29 मई तक हो सकता है. वहीं NSE और BSE पर इसकी लिस्टिंग 2 जून 2025 को हो सकती है.
  6. एंकर निवेशकों से पूंजी
    23 मई को कंपनी ने 1,575 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाए. इनमें Fidelity, Norges Bank, Whiteoak, HDFC Mutual Fund और ICICI Prudential MF जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
  7. निवेश का कितना फीसदी होगा रिजर्व
    IPO का 75 फीसदी हिस्सा बड़े संस्थागत निवेशकों (QIBs) के लिए रिजर्व है. वहीं 15 फीसदी हिस्से पर गैर-संस्थागत निवेशक (NIIs) और 10 फीसदी हिस्से पर रिटेल निवेशक आवेदन कर सकेंगे.
  8. पैसों का इस्तेमाल कहां करेगी कंपनी?
    कंपनी इस इश्यू से मिले पैसे में से 2,300 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने कर्ज चुकाने में करेगी. बाकी रकम को कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों में लगाएगी.
  9. OFS के जरिये कौन बेच रहा हिस्सा
    इस इश्यू में Project Ballet Bangalore Holdings (DIFC) Pvt Ltd अपनी हिस्सेदारी 1,000 करोड़ रुपये तक बेच रहा है.
  10. लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार
    IPO के लिए प्रमुख बुक रनिंग मैनेजर में JM Financial, Morgan Stanley, Kotak, Axis Capital, SBI Capital और अन्य शामिल हैं. KFin Technologies को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें- सोमवार को खुलेंगे Aegis Vopak और Leela Hotels के IPO, जानें किसका GMP मार रहा है बाजी

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.