Unified DataTech IPO में निवेश का आखिरी मौका, GMP 40 फीसदी ऊपर; निवेशकों को मिल सकता है बड़ा मुनाफा
Unified Data-Tech IPO में निवेश का आखिरी मौका सोमवार को है. 144.47 करोड़ रुपये के इस SME IPO का GMP 110 रुपये तक पहुंच चुका है, जिससे निवेशकों को 40 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन की उम्मीद है. IPO 22 से 26 मई तक खुला है और इसकी लिस्टिंग 29 मई को BSE SME पर संभावित है.

Unified Data Tech IPO: अगर आप SME IPO की तलाश में हैं, तो एक शानदार IPO अभी सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. सोमवार को इसमें निवेश करने का आखिरी मौका है. 144.47 करोड़ रुपये के इस IPO का GMP जबरदस्त तेजी में है. निवेशकों को इसमें शानदार लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. अगर आप भी ऐसे IPO की तलाश में हैं जिसमें मोटा रिटर्न मिलने की संभावना हो, तो आप इसे देख सकते हैं. आइए जानते हैं यह IPO किसका है, कंपनी क्या करती है और लिस्टिंग पर कितना गेन मिलने की उम्मीद है.
Unified Data-Tech IPO
यूनिफाइड डेटा-टेक IPO 144.47 करोड़ रुपये का बुक-बिल्डिंग इश्यू है. इस इश्यू में 52.92 लाख नए शेयर शामिल हैं. यूनिफाइड डेटा-टेक IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 22 मई 2025 को खुला था और 26 मई 2025 को बंद होगा. IPO का अलॉटमेंट 27 मई 2025, मंगलवार को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. यह IPO BSE SME पर लिस्ट होगा. इसकी संभावित लिस्टिंग तिथि 29 मई 2025, गुरुवार तय की गई है.
प्राइस बैंड
यूनिफाइड डेटा-टेक IPO का प्राइस बैंड 273 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. सब्सक्रिप्शन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 400 शेयर का है. खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1,04,000 रुपये है. HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 2 लॉट (800 शेयर) का है, जिसकी राशि 2,18,400 रुपये बनती है.
यह भी पढ़ें: IPO मार्केट में लौटी रौनक, सोमवार से 2800 करोड़ रुपये के इश्यू में मिलेगा निवेश का मौका; GMP में उछाल
GMP में तेजी
20 मई 2025 से इस IPO के GMP में लगातार तेजी बनी हुई है. 20 मई को इसका GMP 58 रुपये था, जो 21 मई को बढ़कर 128 रुपये हो गया. 22 मई को यह 100 रुपये था और तब से यह 110 रुपये पर बना हुआ है. investorgain.com के अनुसार, 25 मई 2025 को शाम 3:56 बजे इसका GMP 110 रुपये था. इसके आधार पर यह 273 रुपये के प्राइस बैंड की तुलना में 383 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. यानी निवेशकों को लगभग 40.29 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
कंपनी क्या करती है
यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (UDTech) की स्थापना 2010 में हुई थी. यह एक मुंबई-बेस्ड IT कंपनी है, जो बैंकिंग, फाइनेंस और IT सेक्टर को डेटा सेंटर, साइबर सिक्योरिटी, वर्चुअलाइजेशन और नेटवर्किंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है. यह एक OEM पार्टनर के रूप में ग्राहकों को सुरक्षित, किफायती और हाई परफॉर्मेंस IT सॉल्यूशन प्रदान करती है.
कंपनी ने पुणे और अहमदाबाद में शाखाएं खोलकर 1,000 से अधिक ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाई है. UDTech टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग, सिस्टम इंटीग्रेशन और टेक्निकल सपोर्ट जैसी सेवाएं देती है. 31 मार्च 2025 तक कंपनी में 38 कर्मचारी कार्यरत थे.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.
Latest Stories

Leela Hotels IPO: आप भी लगाने वाले हैं 3500 करोड़ वाले इश्यू में दांव? निवेश से पहले जरूर जानें ये 10 बातें

सोमवार को खुलेंगे Aegis Vopak और Leela Hotels के IPO, जानें किसका GMP मार रहा है बाजी

Aegis Vopak, Leela Hotels; अगले हफ्ते धमाल मचाएंगे ये 9 IPO! जानें पूरी डिटेल
