स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान, OnePlus 13S से लेकर Nothing Phone 3 तक जून में लॉन्च होंगे ये फोन; जानें क्या होगी कीमत

जून 2025 में भारत में कई बड़े स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं, जिनमें OnePlus 13S, Nothing Phone 3, Vivo T4 Ultra और Infinix GT30 शामिल हैं. इन डिवाइसेज में लेटेस्ट प्रोसेसर, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और पावरफुल कैमरा फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

नथिंग स्मार्टफोन Image Credit: Nothing

Upcoming Smartphones: अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो जून का महीना आपके लिए काफी अहम हो सकता है. जून 2025 में कई बड़े स्मार्टफोन ब्रांड्स नए मॉडल्स के लॉन्च के लिए तैयार हैं, जिनमें प्रीमियम और मिड-रेंज सेगमेंट के डिवाइसेज शामिल हैं. ऐसे में अगर आप भी नया फोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो यह महीना आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. आइए जानते हैं कि कौन-कौन से फोन कब लॉन्च होने वाले हैं.

OnePlus 13S

OnePlus 13S के जून की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है. यह डिवाइस Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आ सकता है. इसमें 6.32-इंच का OLED डिस्प्ले और डुअल 50MP रियर कैमरा सिस्टम हो सकता है. 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,260mAh की बैटरी मिलने की संभावना है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 49,990 रुपये हो सकती है.

Nothing Phone 3

Nothing का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले हो सकता है. कैमरा सेटअप में ट्रिपल-लेंस कॉन्फिगरेशन के तहत 64MP का प्राइमरी लेंस शामिल हो सकता है. 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 5,000mAh की बैटरी हो सकती है. इसकी अनुमानित कीमत 44,999 रुपये हो सकती है. इसे भी जून में लॉन्च किया जा सकता है.

Vivo T4 Ultra

Vivo T4 Ultra को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 50MP Sony IMX921 सेंसर, 3X जूम वाला 50MP पेरिस्कोप लेंस और 10X मैक्रो लेंस शामिल हो सकते हैं. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स ब्राइटनेस वाला 6.67-इंच pOLED डिस्प्ले होने की संभावना है. इसके जून के मध्य में लॉन्च होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: एलन मस्क का X फिर हुआ डाउन, लगातार दूसरे दिन यूजर्स झेल रहे परेशानी

Infinix GT30

गेमिंग को ध्यान में रखकर बनाए गए Infinix GT30 में MediaTek Dimensity चिपसेट, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और बड़ी बैटरी दी जा सकती है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 25,000 रुपये हो सकती है. इसे जून के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है.

इनके अलावा अन्य ब्रांड्स की ओर से भी कई घोषणाएं हो सकती हैं. जैसे कि Oppo भारत में अपना Find X8 Ultra लॉन्च कर सकता है, और हम X200 Pro के पोर्टेबल वर्जन को भी देख सकते हैं.