IRCTC को टक्कर देने आ गया SwaRail, क्या अब यही होगा यात्रियों का नया सहारा; जानें कितने अलग हैं फीचर्स

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! IRCTC ने अपना नया ऑल-इन-वन सुपर ऐप SwaRail लॉन्च कर दिया है, जो अब एंड्रॉइड के साथ-साथ iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है. यह ऐप टिकट बुकिंग, PNR स्टेटस, अनरिजर्व टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, ऑनलाइन फूड ऑर्डर, ट्रेन स्टेटस जैसी सभी सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाकर Rail Connect ऐप की जगह लेने जा रहा है.

IRCTC से कितना अलग है SwaRail? Image Credit: @Money9live

SwaRail vs IRCTC App: रेल यात्रा को और आसान और डिजिटल बनाने के लिए IRCTC ने अपना नया सुपर App SwaRail को लॉन्च कर दिया है. पहले यह ऐप केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध था लेकिन अब इसे iOS प्लेटफॉर्म पर भी जारी कर दिया गया है. इस नए सुपर एप्लीकेशन की मदद से यूजर्स न सिर्फ टिकट बुक कर पाएंगे, बल्कि रेलवे से जुड़ी कई दूसरी सर्विस का भी फायदा उठा पाएंगे. आइए हम आपको IRCTC और SwaRail के अंतर के बारे में विस्तार से बताते हैं. साथ ही यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि कौन सा प्लेटफार्म यूजर्स के लिए ज्यादा बेहतर है.

IRCTC से आगे बढ़ा SwaRail!

अब तक हम रेलवे टिकट के लिए IRCTC का इस्तेमाल करते हुए आए हैं. इसकी मदद से यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करते थे, इसके अलावा पीएनआर स्टेटस की जानकारी भी एप्लीकेशन पर ही मिलती थी. अनरिजर्व टिकट (UTS), ऑनलाइन फूड ऑर्डर, ट्रेन की लाइव रनिंग स्टेटस जैसी तमाम सुविधाओं के लिए IRCTC दूसरे एप्लीकेशन पर रीडायरेक्ट करता था. लेकिन अब नए SwaRail के जरिये ये सारे काम एक साथ-एक ही जगह पर होंगे जिसे CRIS (Centre for Railway Information System) ने बनाया है.

SwaRail में क्या है खास ?

SwaRail एक ऑल-इन-वन सुपर ऐप है जिसमें यात्रियों को सिर्फ रिजर्वेशन टिकट ही नहीं, बल्कि अनारक्षित टिकट (UTS), प्लेटफार्म टिकट, ऑनलाइन खानपान सेवा, रियल-टाइम ट्रेन स्टेटस, रेलवे हेल्प डेस्क, पीएनआर पूछताछ, पार्सल और मालगाड़ी सेवा, जैसी तमाम सुविधाएं मिलती हैं. इस ऐप का उद्देश्य यह है कि यात्रियों को रेलवे से जुड़ी हर सेवा के लिए अलग-अलग ऐप इस्तेमाल न करना पड़े- सब कुछ एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो. मुमकिन है कि आने वाले कुछ समय में SwaRail, ICTC को पूरी तरह से रिप्लेस कर दे. आइए अब ये समझते हैं कि नए SwaRail का इस्तेमाल कैसे किया जा सकेगा.

सभी के लिए कब होगा उपलब्ध?

फिलहाल SwaRail का वर्जन v127 बीटा मोड में चल रहा है. यानी यह टेस्टिंग स्टेज में है और सीमित यूजर्स ही इस्तेमाल कर रहे हैं. जैसे ही इसका ट्रायल पूरा होगा, इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 30 जून से बदल जाएगा UPI पेमेंट का नियम, ट्रांजैक्शन करते वक्त दिखेगा ये फर्क