CSK vs GT: एक जीत, कई सवाल, IPL से रिटायरमेंट को लेकर धोनी ने तोड़ी चुप्पी; बताया क्या है आगे का प्लान
चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2025 का अपना आखिरी मैच गुजरात टाइटंस को 83 रन से हराकर खत्म किया, लेकिन टीम पहली बार पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही. मैच के बाद धोनी ने रिटायरमेंट को लेकर तमाम अटकलों पर ब्रेक लगाते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा...

IPL CSK vs GT Dhoni and Retirement: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 का अपना आखिरी मुकाबला गुजरात टाइटंस को 83 रन से हराकर खत्म कर दिया है. सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और गुजरात के सामने 20 ओवर में 230 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. रनों का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 18.3 ओवर में 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. सीएसके ने इस सीजन के अपने आखिरी मुकाबले को अपने नाम कर लिया. लेकिन बात इतनी ही नहीं है, बात इसके काफी आगे की है. बात टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की है, उनके रिटायरमेंट की है.
दरअसल पिछले कुछ मैच में धोनी सहित पूरी टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. यह पहली बार है जब CSK की टीम अंकतालिका में सबसे नीचे यानी 10वें स्थान पर रही. इन्हीं तमाम फैकटर्स को देखते हुए धोनी के रिटायर होने की बात ने तूल पकड़ ली थी. कई लोग कयास लगा रहे थे कि धोनी आखिरी मैच यानी आज के मैच में रिटायर होने की बात कर सकते हैं. धोनी ने ऐसा किया भी, उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर लग रही तमाम अटकलों पर ब्रेक लगा दिया है.
रिटायरमेंट ले रहे धोनी?
मैच के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से उनके भविष्य को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ कहा कि वो जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करेंगे. धोनी ने कहा, “मेरे पास 4-5 महीने हैं सोचने के लिए. ना कह रहा हूं कि छोड़ रहा हूं और ना कह रहा हूं कि वापसी कर रहा हूं. अभी रांची जाऊंगा और कुछ बाइक राइड्स का मजा लूंगा.” 43 साल के धोनी ने आगे कहा कि फिटनेस बनाए रखना जरूरी है और जब समय सही होगा तब फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि खराब प्रदर्शन के आधार पर अगर लोग रिटायर लेने लगे तब 22 साल की उम्र में कई लोगों को संन्यास ले लेना चाहिए था.
CSK के लिए सबसे खराब सीजन
चेन्नई ने सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस पर जीत से की थी लेकिन इसके बाद 13 मैचों में सिर्फ 3 जीत हासिल की. टीम सिर्फ 8 अंकों के साथ अंतिम स्थान पर रही और उसका नेट रन रेट -0.647 रहा जो इस सीजन का सबसे खराब था. गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे सुरेश रैना ने इशारों-इशारों में ये संकेत दिए कि CSK उनसे संपर्क में है और उन्हें अगले सीजन में बैटिंग कोच के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है. रैना के साथ कमेंट्री कर रहे संजय बांगर और आकाश चोपड़ा के सवाल पर उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, जिससे कयास और तेज हो गए हैं.
फिलहाल CSK के बैटिंग कोच माइकल हसी हैं, लेकिन कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि वो टीम से अलग हो रहे हैं या नहीं. CSK के खराब प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में टीम में बड़े बदलाव हो सकते हैं. कई बड़े नाम उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, जिससे टीम की रणनीति पर सवाल खड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें- पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में पर्यटन को नया जीवन, ‘Fame Tour’ के जरिये मिलेगी 50 फीसदी तक की छूट
Latest Stories

कौन हैं अनुष्का यादव? जिसने बिगाड़ी तेजप्रताप की सियासत; लालू यादव ने RJD से किया निष्कासित

पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में पर्यटन को नया जीवन, ‘Fame Tour’ के जरिये मिलेगी 50 फीसदी तक की छूट

भारत पाक तनाव के बीच पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति के परिवार को झटका, बिक गई बागपत की खानदानी जमीन
